बिहार में शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, स्कूल-कॉलेज 18 अप्रैल तक बंद, धार्मिक संस्थानों में इंट्री पर भी बैन

बिहार में 30 अप्रैल तक बिहार में सभी रेस्टूरेंट, दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। सीएम ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि स्टेट में फिलहाल स्कूल और कोचिंग इंस्टीच्युट 18 अप्रैल तक बंद  रहेंगे। दुकानें 30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही खुलेंगी।

बिहार में शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, स्कूल-कॉलेज 18 अप्रैल तक बंद, धार्मिक संस्थानों में इंट्री पर भी बैन
  • कोरोना रोकथाम को लेकर, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

पटना।बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने  कहा कि 30 अप्रैल तक बिहार में सभी रेस्टूरेंट, दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। सीएम ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि स्टेट में फिलहाल स्कूल और कोचिंग इंस्टीच्युट 18 अप्रैल तक बंद  रहेंगे। अगले 30 अप्रैल तक दुकानें शाम सात बजे तक ही खुलेंगी। उन्होंने कहा है कि स्टेट फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति में नहीं है।

गवर्नमेंट ऑफिस में 35 परसेंट स्टाफ ही आयेंगे
सीएम सचिवालय में हुई हाईलेवल बैठक में यह निर्णय लिया गया है।बैठक में फैसला लिया गया है कि 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों में इंट्री पर रोक रहेगी। गवर्नमेंट ऑफिस में 35 परसेंट स्टाफ ही आयेंगे। रेस्टोरेंट और ढाबे में 25 परसेंट लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी। सिनेमा हॉल 50 परसेंट उपस्थिति के साथ ही खोले जायेंगे। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण को लेकर स्पेशळ ऑपरेशन चलाया जायेगा।
बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य अफसर उपस्थित थे।

पटना सहित अन्य शहरों के पार्को में बिना मास्क के जाने की अनुमति नहीं होगी। प्राइवेट संस्थाएं 35 परसेंट क्षमता के साथ खुले रहेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में फिलहाल नाइट र्कफ्यू नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति देखने के बाद कोई फैसला लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले 3 से 4 दिन के बाद स्थिति की फिर समीक्षा होगी।सीएम ने कहा कि स्टेट में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए सभी  तैयारियां की जा रही हैं। टेस्टिंग में बढ़ोतरी, वैक्सीनेशन का काम जारी है।उन्होंने यह भी कहा कि दवा लेने के बाद भी कोरोना हो जा रहा है। लोगों को इसके बारे में पता नहीं चल पा रहा है।
बिहार आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि  सभी दुकानों को शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति है। रेस्तरां, ढाबा और होटल को इसमें छूट दी गई है। इनमें केवल 25% बैठने की क्षमता का ही इस्तेमाल होगा। सिनेमा हॉल, सार्वजनिक परिवहन 50% क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।'

मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी
सभी दुकानों, प्रतिष्ठान में मास्क लगाना और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी होगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कोरोना जांच और वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाएगा। रोजाना एक लाख लोगों का टेस्ट किया जाएगा। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जायेगी।
दिल्ली के स्कूलों में चल रहीं सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद

COVID-19 के बढञते मामलों मामलों के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करते हुए सभी क्लासों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फिजीकल मोड़ में चल रही अकादमिक व परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां भी कैंसिल कर दी गई हैं। 9वीं तक पहले से ही क्लासें ऑनलाइन चल रही थीं।सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।