पश्चिम बंगाल: भारत के बंटवारे में हुई थी ऐसी हिंसा, हम जंग को तैयार, कल कोलकाता में देंगे धरना:जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमले व हिंसा के मद्देनजर पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की दोपहर में कोलकाता पहुंचे। नड्डा बुधवार तक बंगाल में रहेंगे। यहां वे हिंसा से प्रभावित व हमले में मारे गए एवं घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके स्वजनों से मुलाकात करेंगे।

पश्चिम बंगाल: भारत के बंटवारे में हुई थी ऐसी हिंसा, हम जंग को तैयार, कल कोलकाता में देंगे धरना:जेपी नड्डा
  • दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे बीजेपी प्रसिडेंट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमले व हिंसा के मद्देनजर पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की दोपहर में कोलकाता पहुंचे। नड्डा बुधवार तक बंगाल में रहेंगे। यहां वे हिंसा से प्रभावित व हमले में मारे गए एवं घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके स्वजनों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगाया। नड्डा ने साउथ 24 परगना में कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी वर्कर की पीटकर हत्या कर दी।उसकी पत्नी के भी दांत तोड़ दिए। मालूम हो कि नतीजों के बाद राज्य में कई जगह कथित तौर पर बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। इसके पीछे बीजेपी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। नतीजों के बाद, तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ता हरन अधिकारी के घर में घुस गयए। तोड़फोड़ की और महिलाओं व बच्चों को धमकाया और उन पर हमला कर दिया। नड्डा ने दावा किया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हरन अधिकारी की पत्नी के दांत भी तोड़ दिए। इसके बाद अधिकारी को घसीटते हुए घर के बाहर ले गए और मारपीट की। इसके चलते उसकी मौत हो गई। बंगाल की एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहीं ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आगे कहा, ''ममता जी, आपकी पार्टी ने जीत के बाद क्या किया, यह लोकतंत्र में आपके विश्वास को बताता है। टीएमसी कार्यकर्ता और नेता कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर ये सभी घटनाएं फर्जी हैं। आपने देखा कि कैसे हरन अधकारी की पत्नी और बेटा रो रहे थे। मैं मीडिया से देश को सच्चाई बताने का अनुरोध करता हूं।

नड्डा ने आज कोलकाता व आसपास के क्षेत्र में हिंसा प्रभावित बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार से मिले। बीजेपी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ पांच मई, बुधवार को देश भर में धरना देने की भी घोषणा की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता में धरने पर बैठेंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए धरना दिया जायेगा। 
हम जंग को तैयार
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कोलकाता में एयरपोर्ट पर उतरते ही जेपी नड्डा ने टीएमसी को हिंसा पर चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। वैचारिक लड़ाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। टीएमसी की गतिविधियां असहिष्णुता से भरी हुई हैं। उसके मुकाबले के लिए हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं। मैं अब दक्षिण 24 परगना जाऊंगा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलूंगा, जिनकी हिंसा में जान गई है।जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जो हुआ है, उन घटनाओं से हम चिंतित हैं और सदमे में हैं। मैंने ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के दौरान ही सुनी थीं। आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद हमने कभी इस तरह की हिंसा नहीं देखी। 
पीएम ने की गवर्नर से बात
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत कर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने राज्यपाल से की बात, हिंसा पर जताई चिंतागवर्नर धनखड़ ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉल किया था और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्ति की। मैंने भी इस पर चिंता जताई और बताया कि राज्य में तोड़फोड़, लूट और हत्याओं का दौर लगातार जारी है। राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल एक्शन लिए जाने की जरूरत है।'

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, हिंसा की सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल कर हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अर्जी दाखिल की है।भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की है कि चुनाव के बाद हुई भीषण हिंसा की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करे कि आखिर चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को रोकने के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाये गये हैं। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी शेफाली दास ने कहा है कि दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की है। शेफाली दास ने कहा कि दो मई को टीएमसी के गुंडों ने मेरे घर पर हमला क्या था क्योंकि मेरे पति बीजेपी के पोलिंग एजेंट थे। यहां तक कि उन्होंने हमें संपत्ति को बेचकर यहां से निकलने की धमकी दी है।