पश्चिम बंगाल: कोलकाता म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन चुनाव में 134 सीटें जीती TMC, बीजेपी को मिली मात्र तीन सीटें
पश्चिम कोलकाता म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप करते हुए 134 सीटों पर जीत हासिल की है। तीन वॉर्डों में जीत हासिल करने वाले निर्दलीय कैंडिडेट्स ने भी टीएमसी से जुड़ने का एलान किया है। बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी है। कांग्रेस और सीपीएम को दो-दो सीटों पर ही जीत मिल सकी है।
कोलकाता। पश्चिम कोलकाता म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप करते हुए 134 सीटों पर जीत हासिल की है। तीन वॉर्डों में जीत हासिल करने वाले निर्दलीय कैंडिडेट्स ने भी टीएमसी से जुड़ने का एलान किया है। बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी है। कांग्रेस और सीपीएम को दो-दो सीटों पर ही जीत मिल सकी है।
महाराष्ट्र: बीजेपी लीडर्स ने हड़प ली मंदिर की जमीन, बेनामी लेनदेन से करोड़ों जुटाये: नवाब मलिक
बीजेपी बढ़ने के बजाय सिमटी
कोलकाता म्यूनिशिपल इलेक्सन में बीजेपी बढ़ने की बजाय और सिमट गई है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार दो और गंवा दीं। इस बीच वॉर्ड नंबर 135 से जीत हासिल करने वालीं रूबीना नाज ने भी टीएमसी से जुड़ने का फैसला लिया है।रूबीना के हसबैंड भी टीएमसी लीडर हैं। दो अन्य निर्दलीय विजेता पुरबासा नास्कर और आएशा कनीज ने भी तृणमूल के साथ जाने का फैसला लिया है। तृणमूल के नेता रहे इरफान अली ताज की पत्नी कनीज ने कहा कि यदि हम सत्ताधारी दल के साथ रहेंगे तो फिर अपने इलाके के लोगों के लिए और ज्यादा काम कर सकेंगे।
टीएमसी के सभी दिग्गज जीते
केएमसी चुनाव में शिरकत करने वाले टीएमसी के सभी दिग्गजों ने जीत हासिल की है। 82 नंबर वार्ड से राज्य के परिवहन मंत्री व कोलकाता के एक्स मेयर फिरहाद हकीम, 88 नंबर वार्ड से टीएमसी एमपी माला राय, 85 नंबर वार्ड से केएमसी की प्रशासक मंडली के सदस्य रहे देवाशीष कुमार और 118 नंबर वार्ड से पार्टी सीनीयर लीडर तारक सिंह ने जीत दर्ज की है।
फिरहाद हाकिम बन सकते हैं मेयर
चर्चा है कि पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर फिरहाद हाकिम एक बार फिर से मेयर बन सकते हैं। हालांकि ममता बनर्जी की ओर से उन्हें मेयर बनाये जाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वॉर्ड नंबर 82 से लगातार चौथी बार फिरहाद हाकिम ने जीत हासिल की है। टीएमसी की 23 दिसंबर को दोपहर दो बजे कोलकाता में मीटिंग होगी। इसमें नये मेयर का फैसला होगा।