उत्तर प्रदेश: लखनऊ में PFI कमांडर समेत दो मेंबर अरेस्ट, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से पीएफआई कमांडर समेत दो मेंबरों को अरेस्ट किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और आर्म्स भी बरामद किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में PFI कमांडर समेत दो मेंबर अरेस्ट, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
  • यूपी दहलाने की बड़ी साजिश विफल

लखनऊ। यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से पीएफआई कमांडर समेत दो मेंबरों को अरेस्ट किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और आर्म्स भी बरामद किये गये हैं। दोनों आरोपी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर ) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के गुडंबा पुलिस स्टेशन एरिया के पिकनिक स्पॉट से पीएफआई के मेंबरों को अरेस्ट किया है 

उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों संदिग्ध देश में बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने आये थे। इनके निशाने पर हिन्दू संगठनों के बड़े नेता भी बताये जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों संदिग्ध बदरुद्दीन और फिरोज केरल के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने इनके पास से विस्फोटक, डेटोनेटर और आर्म्स भी बरामद किए हैं। इनके पास कुछ दस्तावजे भी संदिग्धों के पास से मिले हैं, जिन्हें एसटीएफ ने कब्जे में कब्जे में ले लिया है। एसटीएफ दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पीएफआइ कमांडर केरल निवासी अन्सद बदरुद्दीन व केरल निवासी फिरोज खान को मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे कुकरैल तिराहे के पास से पकड़ा गया है। दोनों आतंकी सूबे में वसंत पंचमी के मौके पर धमाकों की योजना में शामिल थे। उनके कब्जे से 16 हाई एक्सप्लोसिव डिवाइस (मय बैट्री डेटोनेटर व लाल रंग का तार), .32 बोर की एक पिस्टल, सात कारतूस, 4800 रुपये, पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो डीएल, एक आधार कार्ड, दो पेन ड्राइव, एक मेट्रो कार्ड व 12 रेलवे टिकट बरामद हुए हैं। 
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि दोनों का मकसद यहां पीएफआइ के कुछ मेंबरों को विस्फोटक बांटना भी था। संदेह के घेरे में आये कुछ युवकों के बारे में छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि पीएफआइ समुदाय विशेष के युवकों को जुटाकर उनका ब्रेनवाश कर रही है। उनके छोटे-छोटे दल बना रही है। इन युवकों को आर्म्स चलाने से लेकर विस्फोटक तक की ट्रेनिंग दी जा रही है। एसटीएफ दोनों आरोपितों को बुधवार सुबह लखनऊ की कोर्ट में पेश करेगी।