उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण मामले में अब ED ने दर्ज किया FIR, UP के अलावा अनेय स्टेट में जांच करेगी  ATS 

यूपी में एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले धर्मांतरण गैंग के खुलासे मामले में ED ने भी FIR दर्ज किया है। विदेशी फंडिंग को लेकर ही ईडी की एंट्री हुई है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है। बताया जा रहा है कि  एटीएस और यूपी पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है। 

उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण मामले में अब ED ने दर्ज किया FIR, UP के अलावा अनेय स्टेट में जांच करेगी  ATS 

लखनऊ। यूपी में एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले धर्मांतरण गैंग के खुलासे मामले में ED ने भी FIR दर्ज किया है। विदेशी फंडिंग को लेकर ही ईडी की एंट्री हुई है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है। बताया जा रहा है कि  एटीएस और यूपी पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है। 

मामले की जांच कर रही यूपी एटीएस ने अब दूसरे स्टेट में भी री शुरू कर दी है। एटीएसजांच में पता चला कि उमर और उसके साथियों ने धर्म परिवर्तन के लिए IDC (Islamic Dawah Center) कार्यालय पता- C 2, जोगाबाई एक्सटेंशन, जामिया नगर, नई दिल्ली, नाम की संस्था चलाई जा रही थी। इस काम के लिए संस्था को भारी विदेशी फंडिंग भी होती थी। ये लोग धर्मांतरण से सम्बंधित प्रमाण पत्र और विवाह के प्रमाण पत्र भी गैर कानूनी रूप से तैयार करवाते थे।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक दो लोगों को अरेस्टकर उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर जांच चल रही है। उनके पास से बहुत से धर्मांतरण के डाक्यूमेंट मिले हैं। अलग अलग जगहों पर लगभग 1000 लोगों के धर्मांतरण की बात आई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश से बाहर भी कई प्रदेशों में धर्मांतरण हो रहा है। अन्य स्टेट मेंरेड मारे जा रहे हैं। सीएम ने एटीएस, एसटीएफ और इंटेलिजेंस को निर्देश दिया है कि इसे बहुत गंभीरता से देखें। कहा कि यह साफ है कि इसमें कई संस्थाओं के लोग शामिल हैं और बाहर से धनराशि आई है। दोषियों को छोड़ेंगे नहीं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों यूपी एटीएस ने रुपए, नौकरी और शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा कर गैंग के दो सदस्य काजी जहांगीर आलम और मोहम्मद उमर गौतम को अरेस्ट किया था। गैंग पर अब एक हजार लोगों को धर्मांतरण करके मुस्लिम बनाने का आरोप है। इन्हें ISI और विदेशी फंडिंग होती थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि दोनों दिल्ली के जामिया नगर इलाके के निवासी हैं। यह लोग गरीब हिंदुओं को निशाना बनाते थे।और अब तक एक हजार से ज्यादा हिंदुओं का धर्मांतरण करा चुके हैं। ये दोनों मौलाना ज्यादा मूक बधिर और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाते थे।