यूपी: हाथरस केस की जांच CBI से कराने की अनुशंसा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश, प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा ढांढस बंधाया

एम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस प्रकरण की सीबीआइ से जांच कराये जाने के आदेश दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन छानबीन के उद्देश्य से सीबीआइ जांच की सिफारिश की गई है

यूपी: हाथरस केस की जांच CBI से कराने की अनुशंसा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश, प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा ढांढस बंधाया
प्रियंका नेगले लगकर सर चूमा।
  • एडीशनल चीफ सेकरटेरी होम  व डीजीपी के बुलगढ़ी  गांव वापस लौटने के निर्णय
  • राहुल व प्रियंका हाथरस पहुंचे, प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा ढांढस बंधाया,कहा- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस प्रकरण की सीबीआइ से जांच कराये जाने के आदेश दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और इससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन छानबीन के उद्देश्य से सीबीआइ जांच की सिफारिश की गई है। सीएमओ की ओर से ट्वीट कर सीबीआइ जांच कराने की जानकारी दी गई है। 


सीएमओ की ओर से सीबीआइ जांच की सिफारिश की जानकारी देने के कुछ देर बाद सीएम  योगी आदित्यनाथ खुद ट्वीट कर कहा कि 'हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबाआइ) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने हाथरस कांड का स्वत: संज्ञान लेकर एडीशनल चीफ सेकरेटरी होम व डीजीपी समेत अन्य अफसरों को 12 अक्टूबर को तलब किया है। कोर्ट ने मामले में ठीक ढंग से कार्रवाई न किए जाने की दशा में किसी अन्य जांच एजेंसी को पड़ताल सौपे जाने पर विचार करने की बात भी कही थी।सीएम ने  हाथरस कांड को शुक्रवार रात हाथरस के एसपी व सीओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। प्रकरण की जांच के लिए गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गयी है। अब शनिवार देर शाम सीएम ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश की है।

एडीशनल चीफ सेकरटेरी होम  व डीजीपी के वापस लौटने के निर्णय

एडीशनल चीफ सेकरेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हाथरस में पीड़ित परिवार से शनिवार को मुलाकात की थी। दोनों अफसरों ने वापस आकर शाम को सीएम योगी को हाथरस मामले मिले सभी तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी। युवती की फैमिली ने हाथरस कांड की पड़ताल कर रही एसआइटी की जांच को लेकर असंतोष भी जताया था। हालांकि बाद में फैमिली ने सीनीयरअ फसरों के सामने प्रकरण को लेकर हुई कार्रवाई पर संतोष जताया। 

पीड़ित फैमिली सीनीयर अफसरों के आश्वासन पर संतुष्ट
एडीशनल चीफ सेकरेटरी होम अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस के बुलगढ़ी गांव में युवती की मौत को लेकर उठ रहे विवाद को शांत करने यहां पहुंचे। पीड़ित परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार न करने देने और घर पर पुलिस की निगरानी की कंपलेन की। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अफसरों ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अफसरों के इस आश्वासन से परिजनसंतुष्ट भी दिखे।
पीड़ित फैमिली बोले नार्को टेस्ट जरूरी नहीं
मृत युवती के पिता ने बताया कि दोनों अफसरों से नार्को टेस्ट के बारे में कोई बात नहीं हुई। युवती के भाई ने नार्को टेस्ट को अनावश्यक बताते हुए कहा कि हम पर विश्वास करें, हम सच बोल रहे हैं, जबकि आरोपित पक्ष सरकार के नार्को टेस्ट कराने के आदेश को सही बता रहा है। आरोपित लवकुश की मां मुन्नी देवी ने कहा कि घटना वाले दिन वह भी अपने खेत पर ही थी। उनका खेत युवती के खेत के पास ही है। युवती खेत में बेहोश पड़ी थी। काफी शोर मचा था। बाद में लोग उसे हॉस्पीटल ले गये। 

सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में हो जांच
 मृत युवती  के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में मामले की जांच की जाए।लेकिन सीबीआइ जांच भी ठीक है। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल जांच से संतुष्टि नहीं है। उन्हें उनके सवालों का जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि जिसकी बॉडी जलाई गई थी वह किसकी थी? अगर वह उनकी बहन का शव था तो उसे इस तरीके से क्यों जलाया गया? डीएम ने उनके साथ बदसलूकी क्यों की?
राहुल व प्रियंका हाथरस पहुंचे, प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा ढांढस बंधाया,कहा- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित फैमिली से मिलने ने शनिवार को हथरस के बुलगढ़ी गांव पहुंचे। प्रियंका व राहुल ने बंद कमरे में पीड़ित फैमिली से बातचीत की। प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगा लिया और उसे सांत्वना दी। दोनों भाई बहन लगभग एक घंटे कर पीड़ित परिवार के साथ रहे।प्रियंका ने कहा कि पीड़िता का परिवार न्यायिक जांच चाहता है, परिवार सुरक्षा चाहता है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी हैं। प्रियंका ने कहा कि "हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, जहां कभी भी अन्याय होगा हम जायेंगे।प्रशासन ने राहुल गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस जाने की अनुमति दी। 

पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। प्रियंका ने कहा कि परिवार की कुछ मांगे हैं। वे एक न्यायिक जांच चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।