IPL 2020 DC vs KKR, RCB vs RR: दिल्ली ने केकेआर को हराया, बैंगोलर ने राजस्थान को पराजित किया

आइपीएल 2020 13 वें सीजन का दो मैच रविवार को दुबई में खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को 18 रन से हराया। बैंगलोर ने राजस्थान आठ विकेट से हरा दिया।

IPL 2020 DC vs KKR, RCB vs RR: दिल्ली ने केकेआर को हराया, बैंगोलर ने राजस्थान को पराजित किया

दुबई। आइपीएल 2020 13 वें सीजन का दो मैच रविवार को दुबई में खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को 18 रन से हराया। बैंगलोर ने राजस्थान आठ विकेट से हरा दिया।

KKR vs DC

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया।  कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैंटिंग करते हुए कैप्टन श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट खोकर 228 रन बनाये। कोलकाता की टीम आठ विकेट पर 20 ओवर में टीम 210 रन ही बना पाई।

 केकेआर की पारी, नीतिश राणा की फिफ्टी

 केकेआर को ओपनर सुनील नरेन के तौर पर पहला झटका लगा। नरेन तीन रन बनाकर एनरिच नॉर्त्जे का शिकार बने। शुभमन गिल ने 22 बॉल पर 28 रन की पारी खेली।अमित मिश्रा ने उनका कैच रिषभ पंत को पकड़ा दिया। आंद्रे रसेल आठ बॉल पर पर 13 रन बनाकर रबादा की बॉल पर नॉर्त्जे को अपना कैच थमा बैठे। नीतिश राणा ने हर्षल पटेल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाया।नीतिश ने 35 बॉल पर 58 रन की पारी खेली।कैप्टन दिनेश कार्तिक छह रन पर आउट हो गये। पैट कमिंस को नॉर्त्जे ने पांच रन पर कैच आउट करवा दिया। इयोन मोर्गन को नॉर्त्जे ने 44 रन पर हेडमायर के हाथों कैच करवाया।

दिल्ली की पारी, पृथ्वी व श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी

 दिल्ली की की  पारी की शुरुआत शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने की। दोनों ने मिलकर पांच ओवर में 51 रन जोड़ डाले। धवन ने 14 बॉल पर 26 जबकि पृथ्वी ने 16 बॉल पर 25 रन बनाये। 26 रन के स्कोर पर ही धवन को वरुण चक्रवर्ती ने इयोन मॉर्गन के हाथों कैच करवाया। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने आइपीएल करियर का छठा हाफ सेंचुरी जड़ा। उन्होंने 35 बॉल  में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से फिफ्टी रन पूरे किए। वे 66 रन के निजी स्कोर पर कमलेश नागरकोटी की बॉल गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गये। रिषभ पंत 17 बॉल में 38 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस एक रन बनाकर रसेल का शिकार बने। कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 26 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाया। उन्होंने पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर 38 बॉल में 88 रन बनाकर और हेटमायर सात रन बनाकर नॉटआउट रहे।

IPL 2020 RCB vs RR

आइपीएल  लीग के 13वें सीजन का 15वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में छह6 विकेट खोकर 154 रन बनाये। बैंगलोर ने कैप्टन विराट कोहली और ओपनर देवदत्त पडिक्कल की हाफ सेंचरी पारी के दम पर 19.1 ओवर में मात्र  विकेट गंवा कर ही जीत का टारगेट 155 रन हासिल कर लिया।

 राजस्थान की पारी: बैंटिंग खरी

पहले बैंटिग करते हुए जोस बटलर और स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन स्मिथ पांच रन बनाकर इसुरु उडाना की बॉल पर बोल्ड हो गये। नवदीप सैनी ने जोस बटलर को भी आउट किया। बटलर 12 बॉल में 22 रन बनाये। संजू सैमसन चार रन बनाकर चहल के शिकार बने।रोबिन उथप्पा 22 बॉल  में 12 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग 16 रन बनाकर इसुरु उडाना का शिकार बने। महिपाल लोमरोर 47 रन बनाकर चहल की बॉल पर आउट हुए। 

 कोहली फॉर्म में लौटे कोहली, पडिक्कल की तीसरी फिफ्टी

बैंगलोर को आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन आरोन फिंच आठ रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने। देवदत्त पडिक्कल ने 34 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पडिक्कल का ये आइपीएल 2020 में ये तीसरी हाफ सेंचुरी है। वे 63 रन की पारी खेलकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये।विराट कोहली ने 41 बॉल में अपनी आइपीएल 2020 की पहली फिफ्टी पूरी की। कोहली ने 53 बॉल पर 72 रन की नाबाद पारी खेकर  टीम को जीत तक पहुंचाया। उनका साथ युवा ओपनर देवदत्त ने दिया। देवदत्त ने 45 बॉल पर 63 रन बनाये। यह उनकी तसरी हाफ सेंचुरी  पारी रही।