Uttar Pradesh : खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया, मेरठ में एसटीएफ ने किया ढ़ेर

उत्तर प्रदेश के नोयडा में बादलपुर के दुजाना गांव के कुख्यात क्रिमिनल अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर मेरठ मे एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ। अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस स्टेशन का गैंगस्टर था। दिल्ली और UP पुलिस लगातार इस कुख्यात क्रिमिनल की खोज कर रही थी।

Uttar Pradesh : खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया, मेरठ में एसटीएफ ने किया ढ़ेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोयडा में बादलपुर के दुजाना गांव के कुख्यात क्रिमिनल अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर मेरठ मे एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ। अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस स्टेशन का गैंगस्टर था। दिल्ली और UP पुलिस लगातार इस कुख्यात क्रिमिनल की खोज कर रही थी।

यह भी पढ़ें:Bihar Cast Based Survey: बिहार में जातीय गणना पर पटना हाई कोर्ट ने लगायी रोक, नीतीश कुमार गवर्नमेंट को बड़ा झटका


खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है। UP एसटीएफ ने मेरठ में दुजाना को मार गिराया। UP एसटीएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना मेरठ के एक गांव में क्राइम को अंजाम देने के लिए आनेवाला है। इसी सूचना पर एसटीएफ ने घेराबंदी की। एसटीएफ की टीम से खुद घिरा देख अनिल दुजाना ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में अनिल दुजाना मारा गया।कुख्यात क्रिमिनल अनिल दुजाना के खिलाफ ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मर्डर, लूट, डकैती और जबरन उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज है। अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। अनिल दुजाना पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं। उस पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमले का आरोपी है। 
10 दिन पहले ही मिली थी बेल
अनिल नागर उर्फ़ अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर जिले की बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दुजाना का रहने वाला था। अनिल दुजाना बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 50 सेज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अनिल दुजाना 2012 से जेल में था। जनवरी 2021 में बेल पर आया। इसके बाद दुबारा जेल गया था। लगभग 10 दिन पहले अनिल जेल से बेल पर रिहा हुआ था। रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। एक कारोबारी सेरंगदारी मांगी थी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अनिल दुजाना के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सात स्पेशल टीम अनिल दुजाना का पीछा कर रही थीं। जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं।अनिल पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। गैंगस्टर के खिलाफ दिल्ली में भी आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
कुख्यात सुंदर भाटी से चल रही थी अदावत
दुजाना पर 18 मर्डर और 62 गंभीर अपराधिक मामलों का केस दर्ज है। मर्डर, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा और सुपारी लेकर मर्डर का गैंग चलाता था। पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर सुंदर भाटी सेअनिल दुजाना की अदावत चल रही थी। सुंदर भाटी इस समय जेल में है। भाटी पर दुजाना ने AK 47 सेएक बार अटैक किया था। एक शादी समारोह के दौरान किये गये हमले में भाटी तो बच गया था लेकिन तीन लोग मारे गये थे। दुजाना की मौत के बाद अब भाटी गैंग सबसे ताकतवर और मजबूत हो गया है।
अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल था। कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट योगी आदित्यनाथ कार्यालय सेजारी की गई थी। जिसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर जिलेके सात माफिया शामिल थे। जिनमें से इस समय छह जेल में बंद है। अनिल दुजाना जेल से बाहर आनेके बाद फरार चल रहा था।