उत्तर प्रदेश: हरदोई में बड़ा हादसा, पुल से नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, सात लापता, 13 निकाले गये

उत्तर प्रदेश के हरदोई पाली एरिया में पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा पुल से नदी में गिर गयी। ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 20 किसान सवार थे। इनमें से 13 किसानों को बाहर निकाल लिया गया। सात किसान लापता हैं।

उत्तर प्रदेश: हरदोई में बड़ा हादसा, पुल से नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, सात लापता, 13 निकाले गये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई पाली एरिया में पहिया निकलने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा पुल से नदी में गिर गयी। ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 20 किसान सवार थे। इनमें से 13 किसानों को बाहर निकाल लिया गया। सात किसान लापता हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड:CM हेमंत सोरेन सभी MLA के साथ खुंटी के लतरातू डैम पहुंचे, छत्तीसगढ़ हो सकते हैं रवाना
सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गये।  नाव पर सवार होकर लापता किसानों को निकालने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पाली पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम बेगराजपुर के लालाराम, देवेंद्र, अजयपाल, रहीश, पिंटू, सुनील, गौरा समेत लगभग 20 किसान शनिवार सुबह निजामपुर पुलिया पर खीरे बेचने के लिए गये थे।
खीरा बेचने के बाद दोपहर में सभी किसान ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर घर जा रहे थे। गर्रा पुल पर ट्रैक्टर का पहिया निकल गया, इस कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनकंट्रोल होकर नदी में जा गिरी। इसके बाद चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते आसपास के लोग और बेगराजपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और किसानों को निकालने में लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि लालाराम, देवेंद्र, अजयपाल, रामरहीश, पिंटू, सुनील, गौरा, रामसिंह, पारस, रामधुनी, रमेश, रामरहीस द्वितीय, रघुनाथ नदी से बाहर निकल आये हैं जिन्हें पीएचसी भिजवाया गया है।

डीएम अविनाश कुमार, एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम वंदना त्रिवेदी, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह और सीओ शाहाबाद मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मुकेश, रिंकू, मझिले, रवि, अमित, नन्हेलाल और मुकेश पुत्र रामभरोसे नदी के अंदर हैं। नाव और गोताखोरों की मदद से किसानों की तलाश की जा रही है।गर्रा नदी पुल पर ही ट्रैक्टर का एक पहिया रह गया।  ट्रैक्टर-ट्राली नदी में चली गई। नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।