Google Meet में आ रहा है ये नया बढ़िया फीचर, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान फ्रेम रेट अपने अनुसार सेट हो जायेगा

Google अपनी Google Meet में नया फीचर देने जा रही है। इस नये फीचर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान फ्रेम रेट अपने अनुसार सेट हो जायेगा। नया फीचर यूजर्स के फ्रेम में चेहरे पर जूम इन करने की भी सुविधा देगा।

Google Meet में आ रहा है ये नया बढ़िया फीचर, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान फ्रेम रेट अपने अनुसार सेट हो जायेगा

नई दिल्ली। Google अपनी Google Meet में नया फीचर देने जा रही है। इस नये फीचर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान फ्रेम रेट अपने अनुसार सेट हो जायेगा। नया फीचर यूजर्स के फ्रेम में चेहरे पर जूम इन करने की भी सुविधा देगा।

यह भी पढ़ें:धनबाद: भौंरा ओपी के पूर्व प्रभारी SI हिमांशु को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, 53 दिनों बाद आज पहुंचेंगे भौंरा
ऐसे काम करेगा Google Meet का ये नया फीचर
कंपनी के अनुसार Google Meet अपने नये फीचर से किसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के शुरू होने से पहले ही फ्रेम रेट को अपने आप एडजस्ट कर देगा जिससे हर यूजर कॉन्फ़्रेंस में एक समान दिख सकें। हालांकि यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने अनुसार यानि मैन्युअल तरीकें से भी फ्रेम रेट सेट करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर को फ्रेम में क्या दिखाना है और क्या नहीं ये वो खुद सेट कर सकेगा।
गूगल ने बताया है इस नये फीचर पर administrator का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा इसलिए यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे ऑन करना पड़ेगा। Google ने बताया है कि उसके वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफोर्म गूगल मीट पर यह नया फीचर, अगले महीने 2 नवंबर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
लाइवस्ट्रीम फीचर 
इससे पहले कंपनी Google Meet के लिए एक और अच्छा फीचर भी दे चुकी है। इस फीचर से यूजर्स को गूगल मीट के सेशन को यूट्यूब पर ही सीधे लाइवस्ट्रीम करने की सुविधा मिली है। इससे पहले यूजर Google Meet पर लिए हुई कॉन्फ्रेंस को पहले रिकॉर्ड करते थे। इप बाद में वे उसे YouTube पर शेयर करते थे। लेकिन नए फीचर से यह समस्या ख़त्म हो गई। इस फीचर की मदद से यूजर किसी प्रेजेंटेशन को पॉज, रीप्ले या अपनी मर्जी के अनुसार बाद में देख पायेंगे।
ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल
गूगल के अनुसार अब Google Meet पर एडमिन यूजर को मीटिंग को YouTube पर लाइवस्ट्रीम करने का विकल्प मिलेगा।इस फीचर के लिए यूजर्स google meet पर मीटिंग के Activities पैनल में जाना होगा।यहां यूजर्स  को 'Live Streaming'को टच या क्लिक करना होगा।यूजर्स उस YouTube चैनल को सेलेक्ट करना है जहां वह मीटिंग का लाइवस्ट्रीम लिंक शेयर करना चाहते हैं।इस फीचर को शुरू करने के लिए Google Meet के यूजर्स को पहले अपने YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग प्रोसेस के लिए अप्रूवल लेना होगा। फिर जब गूगल द्वारा चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत मिल जायेगी तो उसके बाद यूजर्स Google Meet के इस नये फीचर का प्रयोग कर सकेंगे।