गिरिडीह में तीन 10-10 लाख के इनामी समेत छह नक्सली अरेस्ट, इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी भी पुलिस गिरफ्त में, दुमका से भी मिले कई आर्म्स

गिरिडीह में पुलिस और CRPF की ज्वाइंट अपॉपरेशन में 10-10 लाख का इनामी जोनल कमांडर प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू,प्रशांत मांझी की पत्नी जोनल कमांडर प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन और जोनल कमांडर सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा पकड़ा गया है। इनके सााथ तीन अन्य नक्सली भी दबोचे गये हैं।

गिरिडीह में तीन 10-10 लाख के इनामी समेत छह नक्सली अरेस्ट, इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी भी पुलिस गिरफ्त में, दुमका से भी मिले कई आर्म्स

गिरिडीह। गिरिडीह में पुलिस और CRPF की ज्वाइंट अपॉपरेशन में 10-10 लाख का इनामी जोनल कमांडर प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू,प्रशांत मांझी की पत्नी जोनल कमांडर प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन और जोनल कमांडर सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा पकड़ा गया है। इनके सााथ तीन अन्य नक्सली भी दबोचे गये हैं।

नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू वर्ष 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके बॉडीगार्ड की एम्बुश कर मर्डर करने के आरोपी   है। पुलिस ने जहां गिरिडीह से AK-47 राइफल समेत कई आर्म्स बरामद किये हैं। वहीं दुमका से इंसास राइफल समेत SLR और कई आर्म्स की बरामदगी हुई है। 
गिरिडीह व दुमका में अलग-अलग प्रेस कांफ्रेस कर पुलिस ने दी जानकारी
गिरिडीह और दुमका में पुलिस अफसरों ने अलग-अलग प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि पीरटांड़ मधुबन और डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में उक्त नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के मजिरा और बनासो जंगल में नक्सलियों का दस्ता जमा हुआ है। इस सूचना के आलोक में गिरिडीह एसपी ने नक्सलियों की खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम का गठन किया। ज्वाइंट टीम की रेड में पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के मंजिरा और बनासो जंगल से छह नक्सलियों को अरेस्ट किया गया। दस्ते के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन जारी है।
पुलिस गिरफ्त में आये नक्सली
पुलिस ने भाकपा माओवादी जोनल कमांडर प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू, प्रशांत मांझी की पत्नी जोनल कमांडर प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन और जोनल कमांडर सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा, रंजीत टुडू, छोटूलाल हांसदा और उज्जवल गंझू को अरेस्ट किया है।
गिरिडीह से बरामद आर्म्स
गिरिडीह जिला पुलिस और CRPF की ज्वाइंट ऑपरेशन मे पुलिस ने पकड़े गये नक्सलियों के पास से  एक AK-47 राइफल, 195 गोली, दो मैगजीन, दो रेग्यूलर कार्बाइन, दो मैगजीन, 72 जिंदा गोली,नक्सली वर्दी, पर्चा एवं डायरी, एक रिकॉर्डर, दो चिप समेत CRPF कैंप के विरोध में लिखा गया पर्चा और माओवादी से संबंधित दो लेेटर भी बरामद हुए हैं।
दुमका जिला में मिले आर्म्स 
गिरफ्तार इनामी नक्सली प्रशांत दा उर्फ छुटका मांझी उर्फ सूरज दा और सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू की निशानदेही पर पुलिस ने दो इंसास राइफल, 2 SLR राइफल, 1000 पीस डिटोनेटर, 135 राउंड SLR गोली, 50 राउंड इंसास गोली, 18 मैग्जीन चार्जर, 5 नियोजल, 4 SLF मैग्जीन, एक इंसास मैग्जीन समेत अन्य गोलियां बरामद की है।
पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार की मर्डर में शामिल था सुलेमान
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा स्थित बांसपहाड़ी निवासी 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू वर्ष 2013 में  पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके बॉडीगार्ड की एम्बुश कर मर्डर करने वाले दस्ता में शामिल हैं। सुलेमान की वर्ष 2019 में संताल परगना क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में मन रोल रही है। नक्सली सुधीर दा को ताला दा उर्फ सहदेव राय की मौत के बाद दुमका क्षेत्र की कमान मिली थी।

इनामी नक्सलियों के खिलााफ कई मामले हैं दर्ज
पुलिस की गिरफ्त में आये 10-10 लाख के तीनों इनामी नक्सलियों के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं।वहीं, 10 लाख रुपये की इनामी नक्सली प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन पर तीन मामले दर्ज हैं। सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा पर 23 मामले दर्ज हैं।