झारखंड: डीजीपी एमवी राव की लोगों से अपील, साइबर क्रिमिनलों के मैसेज के झांसे में ना आयें, आपकी सतर्कता ही है आपकी सुरक्षा... 

डीजीपी एमवी राव ने स्टेट के लोगों को साइबर क्रिमिनलों से बचने की सलाह दी है। डीजीपी ने कहा है कि क्रिमिनलों के झांसे में नहीं आएं. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

झारखंड: डीजीपी एमवी राव की लोगों से अपील, साइबर क्रिमिनलों के मैसेज के झांसे में ना आयें, आपकी सतर्कता ही है आपकी सुरक्षा... 
  • सावधान ! सरकार मुफ्त में नहीं दे रही लैपटॉप, ऐसे मैसेज से रहें अलर्ट

रांची। डीजीपी एमवी राव ने स्टेट के लोगों को साइबर क्रिमिनलों से बचने की सलाह दी है। डीजीपी ने कहा है कि क्रिमिनलों के झांसे में नहीं आएं. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है। उल्लेखनीय है कि साइबर क्रिमिनलों द्वारा लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है देश के सभी छात्रों को सरकार मुफ्त में लैपटॉप दे रही है। फ्री लैपटॉप लेने के लिए आप Gov-Laptop एप्प पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। इसके लिए लिंक भी दिया गया है।

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आम लोगों के पास ऐसे मैसेज आ रहे हैं तो आप इस मैसेज का जवाब नहीं दें। ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो आप सतर्क रहें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।डीजीपी ने कहा कि  देश के सभी छात्रों को सरकार मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. फ्री लैपटॉप लेने के लिए आप Gov-Laptop एप पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। इसके लिए लिंक भी दिया गया है. अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है. थोड़ी सी भी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है. डीजीपी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

डीजीपी के आदेश के बाद पर स्टेट में चल रहा है साइबर क्रिमिमनलों के खिलाफ ऑपरेशन
डीजीपी एमवी राव के आदेश पर स्टेट के सभी जिलों में पुलिस साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ ऑपरेशन चल रही है। पिछले 24 सितंबर को डीजीपी एमवी राव ने कहा था कि साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जायगा। फर्जी पते पर सिमकार्ड बेचने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्युरिटी को लेकर आम लोगों को भी जागरूक किया जायेगा।

डीजीपी ने स्टेट में बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी व डीआइजी के साथ रिव्यू मीटिंग किया था। डीजीपी ने बैठक में कहा था कि पुराने साइबर क्रिमिनलों का पता लगायें। जोल बेल पर जेल से बहार हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। संदिग्ध पाये जाने पर उनकी बेल कैंसिल करायें। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर ठोस इन्विस्टीगेशन के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ट्रायल कराएं, ताकि ऐसे क्रिमिनलों में भय व्याप्त हो सके।

वर्ष 2020 में 1428 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
साइबर क्राइम कंट्रोल करने के लिए डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ झारखंड पुलिस की लगतार कार्रवाई जारी है। वर्ष 2020 जनवरी से लेकर अबतक स्टेट के अलग अलग जिले के 1428 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट हुए हैं। स्टेट में साइबर सेल सीआईडी के अधीन काम करती है।