सीतामढ़ी:पुलिस कस्टडी में डबल मर्डर केस में फरार सब-इंस्पेक्टर ने भी कोर्ट में किया सरेंडर

सीतामढ़ी जिले के डुमरा पुलिस स्टेशन पुलिस की कस्टडी में पूर्वी चम्पारण जिले के दो युवकों की वर्ष 2019 में मौत के मामले में फरार चल रहे सब इंस्पेक्टर अरुण राय ने मंगलवार को एडीजे-तीन सैयद मोहम्मद फैजलूलबारी की कोटज्ञर्में सरेंडर किया। एडीजे-3 के निर्देश पर आरोपी एसआइ को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। 

सीतामढ़ी:पुलिस कस्टडी में डबल मर्डर केस में फरार सब-इंस्पेक्टर ने भी कोर्ट में किया सरेंडर
  • डुमरा पुलिस स्टेशन के हाजत में सात मार्च 2019 को पूर्वी चंपारण जिले के दो युवकों की हुई थी मौत 

सीतामढ़ी। डुमरा पुलिस स्टेशन पुलिस की कस्टडी में पूर्वी चम्पारण जिले के दो युवकों की वर्ष 2019 में मौत के मामले में फरार चल रहे सब इंस्पेक्टर अरुण राय ने मंगलवार को एडीजे-तीन सैयद मोहम्मद फैजलूलबारी की कोटज्ञर्में सरेंडर किया। एडीजे-3 के निर्देश पर आरोपी एसआइ को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। 

फोन का ज्यादा इस्तेमाल है खतरनाक! बच्चे के मानसिक हालत पर पड़ता है बुरा असर, सर्वे रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे
दोनों युवकों की पिटाई से मौत के मामले में आरोपित तत्कालीन थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने इस घटना के 23 दिनों बाद लोकल कोर्ट में तत्कालीन प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसएल प्रियदर्शी के समक्ष सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल  भेज दिया गया। इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष के अलावा आठ पुलिसकर्मियों को आरोपित किया गया था। तत्कालीन आइजी नैयर हसनैन खां ने थानाध्यक्ष समेत सभी आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी आदेश दिया था।

तिरहुत रेंज के तत्कालीन आइजी रवींद्र कुमार ने मामले की जांच के बाद एक सब इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद गुप्ता को दोष मुक्त कर दिया गया। आइजी ने मामले में कांस्टेबल रवि राज, अमित कुमार, मुन्ना कुमार एवं पंकज कुमार को सेवा से डिसमिस कर दिया था। इसी केस में सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी अभी बेल पर हैं। कांस्टेबल रवि राज के खिलाफ कोई चश्मदीद गवाह नहीं होने के कारण हाईकोर्ट से उसे भी बेल मिल गई थी। 
उल्लेखनीय है कि सात मार्च, 2019 को डुमरा पुलिस स्टेशन की हाजत में बंद मुलाजिम के पुत्र मो. तस्लीम (35) व मो. मैनुल के पुत्र मो. गुफरान (30की मौत हो गई थी। दोनों युवक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया पुलिस स्टेशन एरिया के रामडीहा गांव के रहनेवाले थे। पुलिस ने इन दोनों को छह मार्च, 2019 को रुन्नीसैदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में मर्डर व लूट के मामले में अरेस्ट किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को डुमरा पुलिस स्टेशन के हाजत में कस्टडी में रखा गया था।

सस्पेंड थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी पुलिस कस्टडी से से हो गये थे फरार

दोनों युवकों की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में सस्पेंड तत्कालीन डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत आठ पुलिसककर्मी रून्नीसैदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस कस्टडी से फरार हो गये। इस मामले में भी इन पुलिसककर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। इन पुलिसकर्मियों की फरारी के चलते रून्नीसैदपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष भूदेव दास को आइजी ने सस्पेंड कर उनकी जगह तत्काल राम प्रवेश उरांव को प्रभार दे दिया गया। सस्पेंड थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों के खिलाफ डुमरा पुलिस स्टेशन में मर्डर की एफआइआर दर्ज की गई थी।