साहिबगंज: बरहड़वा एसडीपीओ से लूटी गई 28 राउंड गोली पुलिस ने किया बरामद, एक अरेस्ट

साहिबगंज पुलिस ने बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा से लूटी गई 28 राउंड गोली बरामद कर ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अनिल पंडित को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

साहिबगंज: बरहड़वा एसडीपीओ से लूटी गई 28 राउंड गोली पुलिस ने किया बरामद, एक अरेस्ट

साहिबगंज। साहिबगंज पुलिस ने बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा से लूटी गई 28 राउंड गोली बरामद कर ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अनिल पंडित को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा

एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा ने ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने भी उपस्थित थे।

क्या है मामला

बोरियो पुलिस स्टेशन एरिया के मोतीपहाड़ी पंचायत के भलसुंधिया गांव से बीजेपी लीडर सूर्या हांसदा को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था। बीजेपी लीडर को पुलिस से छुड़ा कर लोग भाग निकले।  एसडीपीओ पीके मिश्रा से मारपीट कर उनसे 28 राउंड गोली लूट ली। बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा के बयान पर मामले में 12 नामजद व 300 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई। मेले में लगी माइक से सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की उद्घाेषणा की जाने लगी। इसके बाद मेला में उपस्थित भीड़ उग्र हो गई तथा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ पुलिस पार्टी को घेर लिया।  सूर्या हांसदा ने लोगों को उकसा दिया जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आरोपित को छुड़ा लिया। इस क्रम में सूर्या हांसदा का मोबाइल गाड़ी में ही गिर गया। भीड़ के हमले में उनका सिर फट गया। ब़डीगार्ड रमेश हेम्ब्रम व दिनेश हेम्ब्रम तथा वाहन चालक पिंटू कुमार ठाकुर के साथ भी मारपीट की। ब़ॉडीगार्ड भी छीनने की कोशिश की। गाड़ी में रखा बैग लूट लिया जिसमें 28 चक्र नौ एमएम का कारतूस, 50 हजार रुपया नकद, ब्लूटूथ डिवाइस, आइफोन का चार्जर, एटीएम कार्ड आदि लूट लिया। गवर्नमेंट वैकिल व एपल के आइफोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।