धनबाद:जोड़ापोखर में सीआरपीएफ कांस्टेबल ने पुलिस सब इंस्पेक्टर से की मारपीट,आरोपी के खिलाफ FIR, पुलिस स्टेशन से बेल

जोड़ापोखर थाना पुलिस स्टेशन एरिया जेलगोड़ा पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक पेट्रोलिंग कर रहे पीएसआइ मुकेश कुमार राउत के साथ सीआरपीएफ कांस्टेबल श्रीकांत पांडेय ने मारपीट की।

धनबाद:जोड़ापोखर में सीआरपीएफ कांस्टेबल ने पुलिस सब इंस्पेक्टर से की मारपीट,आरोपी के खिलाफ FIR, पुलिस स्टेशन से बेल

धनबाद। जोड़ापोखर थाना पुलिस स्टेशन एरिया जेलगोड़ा पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक पेट्रोलिंग कर रहे पीएसआइ मुकेश कुमार राउत के साथ सीआरपीएफ कांस्टेबल श्रीकांत पांडेय ने मारपीट की। मामले में श्रीकांत पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे पुलिस स्टेशन से ही बेल पर मुक्त कर दिया गया। 
पीएसआइ एसआइ मुकेश कुमार राउत अपने साथी सब इंस्पेक्टर सुमन सिंह, महेंद्र कुमार एवं राजीव रंजन के साथ शनिवार की रात 11 बजे बाइक पेट्रोलिंग पर निकले थे। जेलगोड़ा पोस्ट ऑफिस के निकट तीन-चार लोग रोड किनारे खड़े थे। उन लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे पहचानते नहीं हो। एसआइ मुकेश ने कहा कि दस दिन हुए आये हुए।वे लोग गाली-गलौज करते कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगे। मारपीट में मुकेश जख्मी हो गया।
शहीद शशिकांत पांडेय का भाई है आरोपी सीआरपीएफ जवान 
आरोपी सीआरपीएफ जवान श्रीकांत पांडेय शहीद शशिकांत पांडेय का भाई है। राजेश्वर पांडेय का कहना है कि उनका पुत्र श्रीकांत बोलोरो के ड्राइवर बलवंत सिंह को ऑटो पकड़वाने के लिए शनिवार की रात रोड किनारे खड़ा था.। इसी दौरान मुकेश कुमार राउत पेट्रॉलिंग करते हुए पहुंचे और पूछताछ करने लगे। श्रीकांत ने कहा कि सीआरपीएफ का जवान हूं। पुलिस वालों ने श्रीकांत के साथ मारपीट कर दी। जोड़ापोखर थानेदार आरडी सिंह ने मामले की जानकारी सीआरपीएफ के 154 बटालियन प्रधानखंटा को दी। वहां से हवलदार रोबिन दास थाना पहुंचे और अपने जवान श्रीकांत पांडेय को लेकर चले गये।