Russia-Ukraine War:यूक्रेन में बामबारी में इंडियन स्टूडेंट्स की मौत, दो दिन पहले ही VIDEO Call पर की थी घरवालों से बात

यूक्रेन में जारी रूसी हमले व युद्ध के छठे दिन खार्किव टाउन में 21 वर्षीय इंडियन स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा की गोलाबारी में मौत हो गई। रूस द्वारा किये गये हमले में मारे गये कर्नाटक निवासी नवीन शेखरप्पा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ इयर का स्टूडेंट था। 

Russia-Ukraine War:यूक्रेन में बामबारी में इंडियन स्टूडेंट्स की मौत, दो दिन पहले ही VIDEO Call पर की थी घरवालों से बात
  • खार्किव में राशन लेने गया था नवीन शेखरप्पा
  • एमबीबीएस फोर्थ इयर का स्टूडेंट था कर्नाटक का रहने वाला 21 साल का स्टूडेंट
  • पीएम मोदी व राहुल गांधी ने घटना पर व्यक्त किया दुख

नई दिल्ली। यूक्रेन में जारी रूसी हमले व युद्ध के छठे दिन खार्किव टाउन में 21 वर्षीय इंडियन स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा की गोलाबारी में मौत हो गई। रूस द्वारा किये गये हमले में मारे गये कर्नाटक निवासी नवीन शेखरप्पा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ इयर का स्टूडेंट था। 

धनबाद: गोविंदपुर में इंजीनियर हुसैन अंसारी पिटाई मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो सब इंस्पेक्टर व थानेदार का बॉडीगार्ड सस्पेंड

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में इंडियन स्टूडेंट की मौत पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक नवीन के पिता से फोन पर बात करके दुखी परिवार को सांत्वना दी है। भारतीय छात्र की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने मृत छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही भारत सरकार से छात्रों को जल्द और सुरक्षित लाने की अपील की है।रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हजारों इंडियन स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले ही नवीन ने अपने पिता से वीडियो काल के जरिए बात की थी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर कहा- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खार्किव में बमबारी की वजह से एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। बागची ने कहा- यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला रूस और यूक्रेन के एम्बेसेडर्स के संपर्क में हैं। नागरिकों की तत्काल और सुरक्षित वापसी हमारी प्राथमिकता है। यही कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूत कर रहे हैं।

नवीन के साथ होस्टल में रहने वाले श्रीधरन गोपालकृष्णन ने बताया- यूक्रेन के समय के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे नवीन राशन की दुकान के सामने लाइन में लगा था। उसी समय रूसी सेना ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमारे पास उसकी बॉडी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम में से किसी को अस्पताल जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है, ताकि हम पता लगा सकें कि उसकी बॉडी कहां रखी गई है।
युवक के पिता ने दूतावास पर लगाया बड़ा आरोप
नवीन के पिता ज्ञानगौदर ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारत के छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया। नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवीन खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे वर्ष का छात्र था। उसके चाचा उज्जनगौड़ा ने दावा किया कि नवीन कर्नाटक के अन्य छात्रों के साथ खारकीव के एक बंकर में फंसा हुआ था।वह सुबह में मुद्रा बदलवाने और खाने का सामान लेने गया था। इसी दौरान गोलाबारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स को बाहर निकालने के प्रयास जारी
रूस ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने सभी भारतीय नागरिकों को फौरन कीव छोड़ने को कहा है। एम्बेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया- भारतीय जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं।