उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, पिता पर हमले से बिफरी संघमित्रा,BJP छोड़ने का ऐलान

कुशीनगर में मंगलवार को रोड शो के दौरान एक्स मिनिस्टर और फाजिलनगर से सपा कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ। पथराव में काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। एसपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खलवा पट्टी गांव में मारपीट हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के समर्थकों पर पथराव करने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, पिता पर हमले से बिफरी संघमित्रा,BJP छोड़ने का ऐलान

लखनऊ। कुशीनगर में मंगलवार को रोड शो के दौरान एक्स मिनिस्टर और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ। पथराव में काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। इसमें 10 से अधिक घायल हुए हैं और 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। विरोध में सपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद मौर्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए तमकुही-पडरौना मार्ग पर धरना शुरू किया तो दूसरी ओर उनकी पुत्री भाजपा सांसद संघ मित्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडा बताते हुए पिता को जिताने की अपील सार्वजनिक रूप से कर पार्टी से बगावत का सुर फूंक दिया। इससे सियासत मतदान से दो दिन पूर्व पूरी तरह से गरम हो गई। 

Russia-Ukraine War:यूक्रेन में बामबारी में इंडियन स्टूडेंट्स की मौत, दो दिन पहले ही VIDEO Call पर की थी घरवालों से बात

बताया जाता है कि खलवापट्टी में बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इस दौरान रोड शो करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला गांव में पहुंचा। अचानक ईंट-पत्थर चलने लगे। भगदड़ मच गई। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने वार्ता कर धरने को समाप्त कराया। वहीं कार्यकर्ताओं से विवाद की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा तुर्कपट्टी थाने के नोनियापट्टी चौराहे पर धरना शुरू कर दिए।सपा प्रत्याशी पर माहाैल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।  बीजेपी प्रत्याशी का धरना समाप्त कराया। मौके पर गंगा सिंह कुशवाहा, राजेश जायसवाल, विनय तिवारी, इंद्रजीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।

कुशीनगर के फाजिलनगर के विशुनपुरा पुलिस स्टेशन एरिया चाफ गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो निकल रहा था। शो में उनकी बेटी व बदायूं से बीजेपी एमपी संघमित्रा मौर्य भी शामिल थी। यूं तो संघमित्रा अपने पिता के लिए कई दिनों से इधर ही मौजूद थी। उनकी इस बावत रविवार की रात पत्रकारों से तीखी बातचीत भी हुई थी। पिता स्वामी प्रसाद के साथ बीजेपी एमपी संघमित्रा मौर्य को भी रोड शो में देखने के कारण लोग नाराज हो गये। आक्रोशित लोगों ने रोड शो पर ईंट चलाया। आराज संघमित्रा ने प्रतिक्रिया में इन हमलावरों को भाजपाई गुंडे कह कर बीजेपी छोड़ने का ऐलान वहीं मौके पर कर दिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझ पर भी किया हमला : संघमित्रा 
एमपी संघमित्रा ने पत्रकारों को बताया कि यह हमला  पिता जी नहीं कह रहे हैं। यह सड़क पर दिखाई दे रहा है। गाड़ियां तोड़ी गई हैं। लोगों के सिर से खून बह रहा है। कहा, जो बीजेपी दंगा और शांतिमुक्त प्रदेश की बात करती है। आज उसी के कैंडिडेट ने हमारे पिता पर हमला किया है। उन्होंने कहा, मैं आज खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता तीन मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखायेगी। स्वामी जी को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवायेंगी।
उन्होंने कहा कि जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिता जी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया। जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो पांच गाड़ियों की फोर्स हमें बचाकर लाई है। वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की एमपी है। इसलिए मैं फाजिलनगर की जनता से कहती हूं कि इस बार स्वामी का साथ।