Agnipath Scheme के विरोध में देश के कई स्टेट में बवाल, दिल्ली से तेलंगाना हंगामा, बिहार में तोड़फोड़-आगजनी

सेंट्रल रवर्नमेंट की की सैन्य बलों में बहाली के लिए ‘अग्नि पथ स्कीम को लेकर को लेकर देशभर में चौथे दिन शनिवार को भी बवाल जारी रहा। दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान  समेत कई स्टटे में हिंसक प्रदर्शन किये गये। बिहार में आज आयोजित बंद के दौरान कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की है। सुरक्षा बलों पर भी पथराव किया है।मसौढ़ी स्टेशन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी है। उत्तर प्रदेश जौनपुर में अग्निपथ यो जना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया गया।

Agnipath Scheme के विरोध में देश के कई स्टेट में बवाल, दिल्ली से तेलंगाना हंगामा, बिहार में तोड़फोड़-आगजनी
  • अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद, कई ट्रेनें कैंसिल
  • होम मिनिस्टरी व डिफेंस मिनिस्टरी की नौकरियों में अग्निवीरों को 10 परसेंट रिजर्वेशन

नई दिल्ली। सेंट्रल रवर्नमेंट की की सैन्य बलों में बहाली के लिए ‘अग्नि पथ स्कीम को लेकर को लेकर देशभर में चौथे दिन शनिवार को भी बवाल जारी रहा। दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान  समेत कई स्टटे में हिंसक प्रदर्शन किये गये। बिहार में आज आयोजित बंद के दौरान कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की है। सुरक्षा बलों पर भी पथराव किया है।मसौढ़ी स्टेशन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी है। उत्तर प्रदेश जौनपुर में अग्निपथ यो जना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई अब 23 जून को

बिहार में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला 
बिहार के 15 जिलों कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सारण में सोशल नेटवर्किंग साइट और मैसेजिंग सर्विस को दो दिनों के लिए बंद kj दिया है। में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बिहार में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब बिहार में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनें आज से 20 जून तक रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक ही चलेंगी। 

तारगेना स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग
पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है। प्रदर्शनकारी स्टेशन में तोड़फोड़ करने लगे।पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है। काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायर किए हैं। मसौढ़ी में सुबह आठ बजे कोचिंग से छुट्टी के बाद छात्र स्टेशन पर जुटने लगे। छात्र तोड़फोड़ करने लगे। स्टेशन मास्टर के केबिन और बुकिंग काउंटर को फूंक दिया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर 10-15 राउंड फायर किये। बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई हैं।

बिहार बंद  असरदार नहीं
बक्सर के नवानगर में NH-120 को जाम कर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया। पुलिस निरीक्षक की गाड़ी में आग लगा दी। बचाव में पुलिस ने दो-चार राउंड फायरिंग की।बिहार में बंद को देखते हुए आज स्कूल बंद रहे। बिहार बंद का भी ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।जहानाबाद के टेहटा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने सुबह पथराव के बाद ट्रक में आगजनी की है।मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। तारापुर BDO की गाड़ी में तोड़फोड़ की। औरंगाबाद के गोह प्रखंड में उपद्रवियों ने थाना पर हमला कर दिया। जिसमें तीन से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बसों में भी तोड़फोड़ की गई। साथ ही ब्लॉक ऑफिस पर भी पथराव किया गया।  अब तक राज्य में कुल 31 FIR दर्ज हुईंऔर 435 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी हुई।

सोनिया गांधी ने युवाओं से शांतिपूर्ण विरोध की अपील की
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने युवाओं के नाम पत्र लिखा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुझे दुखदु है कि सरकार ने आपकी आवाज को नजरअंदाज किया और एक नई योजना की घोषणा की जो पूरी तरह से दिशाहीन है। मैं आप सभी से अहिंसक तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील करती हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है।
होम मिनिस्टरी व डिफेंस मिनिस्टरी की नौकरियों में अग्निवीरों को 10 परसेंट रिजर्वेशन
डिफेंस मिनिस्टरी ने भी अग्निवीरों को अपने मिनिस्टरी में होने वाली भर्तियों में 10 परसेंट रिजर्वेशन देने का ऐलान किया है। डिफेंस मिनिस्टरी के इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में रिजर्वेशन मिलेगा। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद सस्ता लोन दिया जायेगा। सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। ये युवा आजीवन अग्निवीर कहलाएंगे। ट्रेनिंग क्वालिटी से समझौता नहीं किया जायेगा। 

केंद्रीय सशस्त्र बल और असम रायफल्स में बी 10 परसेंट रिजर्वेशन 
होम मिनिस्टरी ने भी सुबह अग्निवीरों के लिए CAPFs (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए रिजर्वेशन देने का फैसला लिया है। इन्हें आयु सीमा में तीन से पांच5 साल की राहत देने का ऐलान किया गया है।सिविल एविएशन, खेल और पेट्रोलियम मंत्रालय भी अग्निवीरों को नौकरियों में रियायत देने का रास्ता तलाश रहे हैं। होम मिनिस्टरी ने अग्निवीरों के लिए CAPFs (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 परेसेंट आरक्षण देने का फैसला लिया है। दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से तीन वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से पांच वर्ष की छूट होगी।