अमेरिका में कोरोना के रिकार्ड 4.41 लाख मामले, फ्रांस में 2.08 लाख केस मिले, ओमिक्रोन से मच सकती है तबाही, WHO ने किया आगाह

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी के फिर से गंभीर होने का संकेत देते हुए आगाह किया है। WHO ने कहा कि दुनिया भर में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 11 परसेंट की वृद्धि हुई है। अमेरिका महाद्वीप के देशों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है।

अमेरिका में कोरोना के रिकार्ड 4.41 लाख मामले, फ्रांस में 2.08 लाख केस मिले, ओमिक्रोन से मच सकती है तबाही, WHO ने किया आगाह

बर्लिन। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी के फिर से गंभीर होने का संकेत देते हुए आगाह किया है। WHO ने कहा कि दुनिया भर में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 11 परसेंट की वृद्धि हुई है। अमेरिका महाद्वीप के देशों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है।

धनबाद: आरोग्य भारती की शाखा "किशोरी विकास" की बैठक,आगे की योजनाओं पर चर्चा
20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में लगभग 50 लाख नये मामले सामने आये

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 4,41,278 नये केस मिले हैं। फ्रांस में भी कोरोना के रिकार्ड 2.08 लाख नये मामले सामने आये हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में एक दिन में इतने ज्यादा मामले कभी नहीं मिले थे। WHO ने ने मंगलवार को जारी अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में लगभग 50 लाख नये मामले सामने आये। इनमें से आधे से अधिक मामले 28.4 लाख यूरोप में आये। हालांकि यूरोप के मामलों में एक सप्ताह से पहले की तुलना में केवल तीन परसेंट वृद्धि दर्ज की गई है।

मेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नये मामले 39 परसेंट बढ़कर लगभग 14.8 लाख हो गये
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अमेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नये मामले 39 परसेंट बढ़कर लगभग 14.8 लाख हो गये हैं। अकेले अमेरिका में 34 परसेंट वृद्धि के साथ 11.8 लाख से अधिक मामले मिले। अफ्रीका में नये मामलों में सात प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों की संख्या करीब 2,75,000 हो गई है। सीडीसी के रिकार्ड किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 4,41,278 नये मामले सामने आये। इससे पहले 20 दिसंबर को सबसे ज्यादा 2.90 लाख केस पाये गये थे। वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 258,312 मामले सामने आ रहे हैं।
ओमिक्रोन से तबाह हो सकती है हेल्थ सिस्टम
डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन को एक बार फिर बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि इससे वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था तबाह हो सकती है। ओमिक्रोन से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है। तेज प्रसार के मामले में इसने डेल्टा समेत पहले के सभी वैरिएंट को पीछ छोड़ दिया है। दो से तीन दिन में इसके मामले दोगुना हो रहे हैं। हालांकि, अभी भी वर्ल्ड में डेल्टा वैरिएंट ही महामारी का प्रमुख कारक बना हुआ है। हालांकि, इससे हॉस्पीटल में एडमिट होने का खतरा कम है, लेकिन अधिक मामले आने से हेल्थ सिस्टम पर भार बढ़ेगा।

आस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन का विस्फोट
आस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का विस्फोट देखने को मिल रहा है। पूरे आस्ट्रेलिया में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सिडनी और न्यू साउथ वेल्स में सबसे ज्यादा 11,000 से अधिक केस मिले हैं। एक दिन पहले यहां छह हजार मामले पाये गये थे। विक्टोरिया में भी मंगलवार के एक हजार की तुलना में बुधवार को लगभग चार हजार नये केस मिले। क्वींसलैंड समेत दूसरे क्षेत्रों में और राज्यों में भी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
ओमिक्रोन के कहर से अभी एशिया सुरक्षित

अमेरिका और यूरोप में जहां ओमिक्रोन से हालात खराब हो रहे हैं। वहीं एशिया का अधिकांश भाग इसे अभी तक दूर रखने में कामयाब रहा है। हालांकि, दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र एशिया में इसके मामलों में वृद्धि अपरिहार्य तौर पर देखने को मिल सकती है।