रांची: मोरहाबादी मैदान में मारा गया क्रिमिनल कालू लामा, फायरिंग में भाई व सहयोगी घायल, एक अरेस्ट 

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को फायरिंग में क्रिमिनल कालू लामा मारा गया। अंधाधुंध फायरिंग में कालू का भाई राजू लामा और सहयोगी शुभम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।फायरिंग के बाद एरिया में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की।

रांची: मोरहाबादी मैदान में मारा गया क्रिमिनल कालू लामा, फायरिंग में भाई व सहयोगी घायल, एक अरेस्ट 

रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को फायरिंग में क्रिमिनल कालू लामा मारा गया। अंधाधुंध फायरिंग में कालू का भाई राजू लामा और सहयोगी शुभम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।फायरिंग के बाद एरिया में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की।

झारखंड:31 जनवरी के बाद भी डीजीपी बने रहेंगे नीरज सिन्हा

मोरहाबादी मैदान में चार की संख्या में आये क्रिमिनलों ने कालू लामा व उसके दो सहयोगियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आनन-फानन में तीनों को हॉस्पीटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने कालू लामा को मृत घोषित कर दिया। गोली से गंभीर रूप से घायल कालू का भाई  राजू लामा और शुभम विश्वकर्मा का रिम्स में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

गैंगवार में गई कालू लामा की जान, एक अरेस्ट
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल राजू तांती नाम के एक क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। पुलिस की टीम पूछताछ कर राजू से अन्य क्रिमिनलों के बारे में जानकारी हासिल की है। हालांकि क्रिमिनल के गिरफ्तार होने की ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस इस घटना में शामिल लवकुश शर्मा समेत अन्य क्रिमिनलों की तलाश कर रही है।क्रिमिनल लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच हुए गैंगवार में कालू लामा मारा गया है। सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के क्रिमिनलों को फायरिंग करते देखा गया है। पांच क्रिमिनलों ने  इस वारदात को अंजाम दिया है।
कालू लामा के खिलाफ 18 मामले दर्ज
कालू लामा कुख्यात क्रिमिनल था। कालू के खिलाउ रांची के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कुल 18 मामले दर्ज हैं। उसके सहयोगी शुभम विश्वकर्मा पर भी छह मामले दर्ज हैं। कालू लामा कुछ दिनों पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था।रांची पुलिस ने 20 अप्रैल 2020 में बरियातू स्थित जोगो पहाड़ से कालू लामा को छह साथियों के साथ अरेस्ट किया था। इनके पास से देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, तीन गोलिया, एक मिसरफायर गोली, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया था। इससे पहले कालू लामा बीते 16 अप्रैल 2020 की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
लवकुश गैंग के हाथ होने की आशंका
लालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मोरहाबादी मैदान के पास क्रिमिनल कालू लामा की मर्डर मामले में कुख्यात लवकुश शर्मा गैंग के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। रांची पुलिस को मामले में कई अहम सुराग मिले हैं।कहा जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद के शूटर ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

मोरहाबादी एरिया लवकुश के लिए सेफ जोन 
कुख्यात लवकुश शर्मा मोरहाबादी इलाके को सबसे सेफ जोन मानता है। लवकुश शर्मा ने अरगोड़ा से पीछा करते हुए पीडब्लूडी के इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को मोरहाबादी में गोली मारा था। समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी का पैसा नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया था। लवकुश शर्मा को इस बात की जानकारी थी कि कालू लामा का मोरहाबादी दबदबा है। इसी कारण लवकुश मोरहाबादी में ही कालू की मर्डर कर पूरे शहर में अपना वचर्स्व कायम करना चाहता है।