Jharkhand के एक्स CM के दिल्ली आवास से मिले BMW की जांच को लेकर मानेसर में रेड, MP धीरज साहू को भी समन

झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर विगत 29 जनवरी को ईडी की टीम ने रेड के दौरान ज्ब की गयी एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार की जांच तेज हो गयी है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि बीएमडब्ल्यू कार कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी। ईडी की टीम एमपी धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर जांच को पहुंची है।

Jharkhand के एक्स CM के दिल्ली आवास से मिले BMW की जांच को लेकर मानेसर में रेड, MP धीरज साहू को भी समन
BMW का रजिस्ट्रेशन धीरज साहू के पते पर।

रांची। झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर विगत 29 जनवरी को ईडी की टीम ने रेड के दौरान ज्ब की गयी एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार की जांच तेज हो गयी है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि बीएमडब्ल्यू कार कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी। ईडी की टीम एमपी धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर जांच को पहुंची है।

यह भी पढ़े:Jharkhand: विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट ने खोले कई राज! कई ब्यूरोक्रेट्स के लिए किया काम,ED ने कोर्ट को सौंपा एवीडेंस
ईडी ने बीएमडब्ल्यू कार मामले में एमपी धीरज साहू को पूछताछ के लिये समन भेजा है। ईडी ने धीरज साहू को 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की टीम ने बुधवार को गुरुगुग्राम के करदारपुर गांव में एक ठिकाने पर रेड की थी। सूत्रों ने कहा कि इसी पते पर हरियाणा नंबर की SUV रिजस्टर्ड है। इसी केस में कोलकाता में भी दो स्थानों पर रेड की गई थी।
कोलकाता में योगेश अग्रवाल के कई ठिकाने पर ईडी की रेड
झारखंड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची ईडी की टीम बुधवार को कोलकाता में रेड की थी। रांची ईडी की टीम ने कोलकाता मुदियाली में योगेश अग्रवाल नाम के बिजनसमैन के घर दबिश दी थी। ईडी की एक अन्य टीम ने बिधान सरणी स्थित इस बिजनेसमैन के ऑफिस में भी रेड मारी थी। अग्रवाल फैमिली रीयल इस्टेट, फाइनेंस और मोटर ट्रेनिंग स्कूल का बिजनस करता है। मोटर ट्रेनिंग कंपनी का नाम ‘लाला भगवानदास मोटर ट्रेनिंग स्कूल’है। इन कंपनियों के डायरेक्टर योगेश अग्रवाल और अनीशा अग्रवाल हैं।
 ED को संदेह है कि यह गाड़ी 'बेनामी' तौर पर धीरज साहू से जुड़ी है।उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वर्ष 2023 दिसंबर में कांग्रेस एमपी धीरज साहू के झारखंड, ओड़िसा व बंगाल के ठिकानों पर रेड की थी। आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त किया था।10 दिनों तक चली इस रेड में 40 नोट गिनने की मशीनो का इस्तेमाल हुआ था।
झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया था। उस दिन गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने आधिकारिक तौर से सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत सोरेन अभी ईडी की कस्टडी में हैं।