Lok Sabha Elections 2024: वायनाड से राहुल, राजनांदगांव से भूपेश व तिरूवनंतपुरम से थरूर लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के के लिए शुक्रवार को 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, वायनाड से राहुल गांधी, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय व तिरूवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: वायनाड से राहुल, राजनांदगांव से भूपेश व तिरूवनंतपुरम से थरूर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने जारी की 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट।
  • कांग्रेस ने जारी की 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के के लिए शुक्रवार को 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, वायनाड से राहुल गांधी, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय व तिरूवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढे़ं:Dhanbad: सरायढेला में बालाजी ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी

कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चंपा सेशिवकुमार डहरिया, कोरबा सेज्योत्सना महंत, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को टिकट मिला है। कर्नाटक के बीजापुर से एचआर अलगुरगु (राजू), हावेरी से आनंदस्वामी गडाडेवारा, शिमोगा से गीता शिवराजकुमार, हसन से एम. श्रेयस पटेल, तुमकुर से एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा, मंड्या से वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू), द्रू बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश को टिकट दिया गया है।मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा को कांग्रेस का कैंडिडेट बनाया गया है।

पार्टी कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''हम आज 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट की की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस ेमपीराहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के एक्स सीेम भूपेष बघेल शामिल हैं। इस लिस्ट में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।'' केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी। पहली लिस्ट सात मार्च को हुई बैठक के बाद जारी की गई है।