झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंदन पर राजनीति,बीजेपी ने जताया कड़ा एतराज

झारखंड विधानसभा की नई बिल्डिंग में नमाज पढ़ने के लिए एक रूम आवंटित किया गया है। विधानसभा के कक्ष संख्या 348 को नमाज पढ़ने के लिए आरक्षित किया गया है। झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बीजेपी एमएलए सीपी सिंह ने कहा है कि हम नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें विधानसभा भवन परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। अगर विधानसभा अध्यक्ष मंदिर बनाने की अनुमति प्रदान करते हैं, तो हम अपने खर्च पर इसे तैयार कराने की जिम्मेदारी लेते हैं।

झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंदन पर राजनीति,बीजेपी ने जताया कड़ा एतराज
  • बाबूलाल मरांडी ने कहा - लोकतंत्र की मंदिर को किसी धर्म या पंथ की परिधि में समेट कर नहीं रखा जा सकता
  • सीपी सिंह बोले- हनुमान मंदिर बनाने की दें अनुमति 
  • रघुवर बोले धरने पर बैठूंगा
  • परिपाटी बिहार के समय से, वहां क्यों नहीं बदलवा रही बीजेपी : राजेश ठाकुर

रांची। झारखंड विधानसभा की नई बिल्डिंग में नमाज पढ़ने के लिए एक रूम आवंटित किया गया है। विधानसभा के कक्ष संख्या 348 को नमाज पढ़ने के लिए आरक्षित किया गया है। झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बीजेपी एमएलए सीपी सिंह ने कहा है कि हम नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें विधानसभा भवन परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। अगर विधानसभा अध्यक्ष मंदिर बनाने की अनुमति प्रदान करते हैं, तो हम अपने खर्च पर इसे तैयार कराने की जिम्मेदारी लेते हैं।

बिहार: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले JDU MLA गोपाल मंडल के खिलाफ आरा जीआरपी में FIR

सीपी सिंह ने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए जगह दे रहे हैं, तो पूजा करने के लिए हनुमानजी का मंदिर भी विधानसभा परिसर में बनाया जाए। पुराने विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए स्थान आवंटन पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।झारखंड विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा में भी नमाज पढ़ने के लिए कमरा निर्धारित है। उसी आधार पर झारखंड विधानसभा के पुराने भवन में भी कमरा आवंटित किया गया था। इसी के आधार पर नये विधानसभा भवन में भी कमरा निर्धारित किया गया है।

एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का वह मंदिर है, जिसे किसी धर्म या पंथ की परिधि में समेट कर नहीं रखा जा सकता। लेकिन झारखंड विधानसभा में किसी वर्ग विशेष के लिए नमाज कक्ष का आवंटन किया जाना न केवल एक गलत परंपरा की शुरुआत है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विपरीत है। मैं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से अविलंब इस निर्णय को बीजेपी इस निर्णय के विरुद्ध सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।

रघुवर बोले धरने पर बैठूंगा
एक्स सीएम रघुवर दास ने राज्य सरकार पर वोट बैंक के लिए संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को तार-तार करने का आरोप लगाया है। रघुवर ने कहा कि हेमंत सरकार में शामिल एमएलए खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं। झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा इसी विचारधारा का नतीजा है। वरना भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं करता। हेमंत सरकार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा भी तार-तार कर रही है। विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का आवंटन का निर्णय यदि नहीं वापस लिया गया, तो झारखंड भाजपा आंदोलन करेगी। हम सभी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठेंगे।

परिपाटी बिहार के समय से, वहां क्यों नहीं बदलवा रही बीजेपी : ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कमरा आवंटित करने की परिपार्टी संयुक्त बिहार के समय से ही चली आ रही है। बीजेपी तो बिहार में सरकार में है, वहां क्यों नहीं बदलवा रही। उन्होंने कहा कि जनता को पेट्रोल-डीजल, महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों से भ्रमित करने के लिए भाजपा यह सब नौटंकी कर रही है। नफरत की राजनीति करने में भाजपा को महारत हासिल है।