पटना: बख्तियारपुर CO को अपना हसबैंड बतानेवाली युवती ने लगायी थी गाड़ी में आग, FIR दर्ज, पुलिस ने किया अरेस्ट

बख्तियारपुर में शनिवार को सीओ रघुवीर प्रसाद की सरकारी गाड़ी में आग लगाने के मामले में रविवार को नया मोड़ आया है। आग शाट सर्किट से नहीं, बल्कि युवती द्वारा लगाई गई थी। सीओ रघुवीर प्रसाद ने युवती प्रीति कुमारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन में FIR में दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपित युवती को कस्टडी में ले ली है। 

पटना: बख्तियारपुर CO को अपना हसबैंड बतानेवाली युवती ने लगायी थी गाड़ी में आग, FIR दर्ज, पुलिस ने किया अरेस्ट
  • बीच रोड पर सीओ की गाड़ी रोक पीटने लगी युवती
  •  बोली-मेरे प्यार हैं साहब, गाड़ी में लगा दी आग

पटना। बख्तियारपुर में शनिवार को सीओ रघुवीर प्रसाद की सरकारी गाड़ी में आग लगाने के मामले में रविवार को नया मोड़ आया है। आग शाट सर्किट से नहीं, बल्कि युवती द्वारा लगाई गई थी। सीओ रघुवीर प्रसाद ने युवती प्रीति कुमारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन में FIR में दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपित युवती को कस्टडी में ले ली है। 

बिहार: नालंदा जहरीली शराब कांड में छह FIR, शराब की तस्करी में लिप्त पांच अरेस्ट
युवती ने शनिवार को सीओ को अपना हसबैंड बताते हुए बीच रोड पर गाड़ी रोकवा उनके साथ मारपीट की थी। बाद में सरकारी गाड़ी में आग लगा दी थी।शनिवार की शाम गाड़ी में जब आग लगी, तब सीओ और ड्राइवर गाड़ी से बाहर मार्केट में थे।अचानक आगजनी की इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह बताया गया था। रविवार को पता चला कि बख्तियारपुर के सीओ को अपना प्यार और हसबैंड बताने वाली लड़की प्रीति कुमारी ने कार में आग लगाई थी। 
वहीं पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को बख्तियारपुर सीओ की गाड़ी में लगी आग के जांच के आदेश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि आग लगने के बाद एक लड़की बीच सड़क पर सीओ को अपना प्यार और हसबैंड बताते हुए हंगामा कर रही थी। इसका वीडियो भी वायल हो रहा है। अब इसे लेकर जांच का आदेश दिया गया है।घटना को लेकर वायरल हुए वीडियो ने शॉर्ट सर्किट की थ्योरी को संदिग्ध बना दिया। जहां सीओ की गाड़ी धू-धू कर जल रही थी, उससे कुछ दूरी पर एक लड़की सीओ को अपना हसबैंड और प्यार बताते हुए हंगामा कर रही थी. वायरल वीडियो में बख्तियारपुर के दूसरे अफसर मामले को सुलझाने की कोशिश करते दिख रहे है। लेकिन, लड़की अड़ी हुई है और वह कभी सीओ को पकड़ रही है, तो कभी सीओ उसपर थप्पड़ चला रहे हैं। इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर पूरा प्रशासन सकते में है।हालांकि थ्री सोसाइटीज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सीओ रघुवीर प्रसाद ने पुलिस को दिये गये गये आवेदन कहा गया है कि बेतिया की लड़की प्रीति कुमारी ने उन्हें मारने की साजिश की थी। इसके लिए उसने उनकी सरकारी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। बाढ़ एएसपी ने कहा है कि सीओ के कंपलेन पर मामला दर्ज किया गया है। अगर लड़की भी कोई लिखित कंपलेन देती है तो उसके आधार पर भी मामला दर्ज कर जांच की जायेगी।
फ्लैश बैक
बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन एरिया में एसबीआइ के समीप एसएच-106 परशनिवार की शाम बख्तियारपुर सीओ की गाड़ी में आग लगी थी। इसी बीच एक युवती व सीओ रघुवीर प्रसाद के बीच हाथापाई हुई। मौके पर राजस्व अधिकारी एवं कर्मी हाथापाई को रोकने में लगे रहे। इस दौरान युवती बार-बार बोल रही थी कि सीओ साहब मेरा प्यार हैं, मेरे पति हैं, मेरे सब कुछ है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। उस समय सीओ के द्वारा पत्रकारों एवं पुलिस को बताया गया था कि शाट सर्किट से गाड़ी में आग लगी है।

आग के हवाले करने की कोशिश की
सीओ के द्वारा रविवार को बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराये गये एफआइआर में लिखा गया है कि शनिवार की शाम हम लोगों को सूचना मिली की एक मॉल खुला है, जिसकी जांच करने मैं राजस्व अधिकारी एवं अपने कर्मियों के साथ पहुंचा। सरकारी गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर हम लोग मॉल में जांच करने हेतु अंदर गये। इतने में गाड़ी में बैठा मेरा चालक एवं कर्मी दौड़ते हुए पहुंचे। बोले कि सर एक लड़की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा रही है। सड़क पर हम लोग पूछ रहे थे कि आग कैसे लगी इतने में एक लड़की पहुंची। वह मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मेरे शरीर में लाइटर से आग लगाने की कोशिश करने लगी। कहने लगी कि आप मेरे पति हैं। सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बेतिया पूर्वी चंपारण निवासी लड़की को पकड़ लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सीओ रघुवीर प्रसाद के बयान पर आरोपित लड़की के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।