धनबाद में 24 सितंबर को 85 कोरोना पॉजिटिव मिले, रेल अफसर की मौत, जिले में संक्रमितों की संख्या 4800 पहुंची

धनबादजिले में गुरुवार 24 सितंबर को 85 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4810 हो गयी है। जिले के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 4700 के करीब ही है। धनबाद रेल डिवीजन के डीसीएम (कोल) घनश्याम टीयू की कोरोना से मौत हो गयी है। वह कोरोना संक्रमित होने के बाद रांची के मेदांता हॉस्पीटल में इलाजरत थे।

धनबाद में 24 सितंबर को 85 कोरोना पॉजिटिव मिले, रेल अफसर की मौत,  जिले में  संक्रमितों की संख्या 4800 पहुंची
  • 25 सितंबर से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया में शुरू होगी कोरोना जांच
  • टुंडी में छह, निरसा में चार4, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण
  • रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए पेसेंट ने साझा किया अपना सुखद अनुभव 

धनबाद। जिले में गुरुवार 24 सितंबर को 85 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4810 हो गयी है। जिले के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 4700 के करीब ही है। धनबाद रेल डिवीजन के डीसीएम (कोल) घनश्याम टीयू की कोरोना से मौत हो गयी है। वह कोरोना संक्रमित होने के बाद रांची के मेदांता हॉस्पीटल में इलाजरत थे।

जिले में कोरोना से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। 3600 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।जिले में आज सिंदरी से सबसे अधिक तीन पेसेंट मिले हैं।

स्पेशल जांच अभियान में मिले 48 संक्रमित,12 स्थानों पर 746 लोगों की जांच में सभी निकले कोरोना नेगेटिव,17 स्थान पर 3124 लोगों की जांच में 1.2% (48) मिले पॉजिटिव 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, निरंतर जांच अभियान चलाकर संक्रमित को आइसोलेट कर उनका उपचार करके स्वस्थ करने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 29 स्थान पर 3870 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 12 स्थान पर 746 लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव मिला। वहीं शेष 17 स्थान पर 3124 लोगों की जांच में 48 (1.2%) संक्रमित पाये गये। सबसे अधिक पॉजिटिव ओल्ड पीएचसी तोपचांची में मिले। यहां 158 की जांच में आठ लोग संक्रमित मिले। माइंस एरिया मुनिडीह कोलियरी 383, यूएमएस भूतगढ़िया 120, एपीएचसी रघुनाथपुर 39, मेढा पंचायत 110, आमकूड़ा 9, हाई स्कूल प्रधानखंता 91 तथा सीएचसी बलियापुर में 50 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला। केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 113, सिंदरी नागल हॉस्टल 106, चिरकुंडा चेकपोस्ट 400 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में तीन-तीन संक्रमित मिले।एनटीएसटी डिस्पेंसरी 195 में 4, लायकडीह डिस्पेंसरी 174 में 4, बीसीसीएल महुदा बाजार 312 में छह, राजस्थानी धर्मशाला कतरास 247 में पांच पॉजिटिव मिले। डीएवी पाथरडीह, मिडिल स्कूल लछुरायडीह, मिडिल स्कूल केसका, पंचायत भवन मैरनवाटांड, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकीयारी, यूएमएस मुगमा, डूमरकुंडा उत्तर, काली पहाड़ी दक्षिण, डुमरिया पंचायत भवन, एपीएचसी चिरकुंडा, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 तथा सीएचसी बाघमारा में सभी लोग नेगेटिव मिले।

आरटी पीसीआर से की गई  286 लोगों की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जिले के चार स्थानों पर आरटी पीसीआर से 286 लोगों की कोरोना जांच की गई।यूसीएससी केंदुआडीह में 49, सीएचसी टुंडी 13, सीएचसी बाघमारा 29 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 195 लोगों की जांच की गई।

डीआरएम ऑफिस का कॉमर्शियल सेक्शन  बंद

कोरोना से डीसीएम की बुधवार को हुई मौत के बाद धनबाद रेल डिवीजन ऑफिस में दहशत फैल गई है। इसके बाद गुरुवार से फिलहाल डीआरएम ऑफिस के कॉमर्शियल सेक्शन को बंद कर दिया गया है। सभी अफसर व स्टाफ  फिलहाल घर से ही काम कर रहे हैं। कमर्शियल डिपार्टमेंट के बंद रिजर्वेशन काउंटर पर लिया जा रहा है। रविवार तक आवेदन रिजर्वेशन काउंटर  में ही लिया जायेगा। सोमवार से कमर्शियल डिपार्टमेंट केऑफिस के खुलने की संभावना है। डीसीएम की रोना से मौत के बाद रेलवे में एक बार फिर डर फैल गया है। इससे पहले रेलवे के इंजीनियर, रेलवे हॉस्पिटल की चीफ नर्स व आरपीएफ जवान की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
25 सितंबर से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया में शुरू होगी कोरोना जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 सितंबर से बैंक मोड़, पुराना बाजार एवं मटकुरिया में कोरोना की नियमित जांच की जायेगी।इस संबंध में डीसी ने बताया कि एसडीएम सुरेन्द्र कुमार तथा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच हुई बैठक में लिये गये  निर्णय के बाद चेंबर ने तीन स्थल चिह्नित किये हैं।बैंक मोड़ में नगर निगम कार्यालय, पुराना बाजार में बालिका मध्य विद्यालय तथा मटकुरिया में प्रथम तल, विकास मार्केट, छठ तालाब के पास, 25 सितंबर से अगले आदेश तक नियमित जांच की जायेगी। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैंक मोड़ के लिए प्रभात सुरोलिया, पुराना बाजार के लिए श्रीकांत अग्रवाल तथा मटकुरिया के लिए प्रेम प्रकाश गंगेसरिया को प्रतिनिधि नामित किया है। इन स्थलों पर सुबह 8.30 बजे से जांच शुरू होगी।
टुंडी में छह, निरसा में चार4, पूर्वी टुंडी में एक कंटेनमेंट जोन का निर्माण

टुंडी, निरसा और पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।टुंडी के कदैया में 2, रतनपुर, कोल्हर लाला टोला, बेगनरिया में बसाहा, कटनिया में ओझाडीह, निरसा में सोनबाद भूरसा कोड़ाडंगाल, हरिहरपुर मोदी टोला, निरसा उत्तर में विद्यासागर कॉलोनी, पाण्डरा पश्चिम तथा पूर्वी टुंडी में रामपुर भुईंयानवाटांड में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। झरिया में नियर फिल्टर हाउस सुदामडीह, जोरापोखर नंबर 1 नियर हेलीपैड, एनएचएस 20 न्यू कॉलोनी भौंरा, न्यू कोक प्लांट गौरखूंटी, भौंरा न्यू क्वार्टर ऑपोजिट हाई स्कूल, कोढिया पट्टी (साधु आश्रम), न्यू बस्ती गौरखूंटी, भौंरा हाई स्कूल के पास, नियर टैक्सी स्टैंड भौंरा, हाड़ी पट्टी काली मंदिर, जोरापोखर गणेश पूजा ग्राउंड के पीछे, नियर शिव मंदिर बनियाहीर, महुलबनी बस्ती, पोलेन होटल के पीछे सुदामडीह, एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह, नियर भौंरा हॉल्ट महुलबनी, शिव मंदिर के पीछे बनियाहीर, नियर एनपीएस आजाद नगर।बलियापुर में एसीसी कॉलोनी, छाताकुल्ही, आरएमके 4 रंगामाटी, प्रधानखंता, कुसमाटांड के निपनिया, आई एम टाइप रंगामाटी, आरके 1 शहरपुरा, विनोद गैस एजेंसी के पास तथा टुंडी में ताराटांड, बेहड़ा, हीरापुर, शीतलपुर में बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।

रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए पेसेंट ने साझा किया अपना सुखद अनुभव 


वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित पेसेंटने स्वस्थ होने के बाद अस्पताल की व्यवस्था, उपचार, चिकित्सकों एवंनर्सिंग स्टाफ के नम्र व्यवहार पर अपना सुखद अनुभव साझा किया।रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से आज डिस्चार्ज किये गये आजाद नगर भूली के रविकांत पासवान (32) ने बताया कि 15 सितंबर को कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्हें इस हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। एडमिट होने के बाद शुरुआत में वे काफी नर्वस महसूस कर रहे थे। लेकिन अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, भोजन, सफाई कर्मियों के नम्र स्वभाव से उनके मन में सकारात्मक विचार आने लगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है और इससे मरीजों में नई उर्जा का संचार होता है। डॉ एम नारायण रविकांत का ऑनलाइन परामर्श करते थे। उन्हें कभी नहीं लगा कि वे किसी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। ऑनलाइन परामर्श से छोटी से छोटी समस्या का निदान किया गया। 

रविकांत ने बताया कि वैश्विक महामारी को हराने के लिए जनता को जागरूक होना चाहिए। हल्के संक्रमण होने पर भी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना चाहिए और सकारात्मक सोच रख कर वे इस महामारी को हरा सकते हैं। वासेपुर कलाली बगान के मोहम्मद तनवीर (35) भी आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरएटी स्पेशल ड्राइव में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां उनका बहुत ही अच्छे तरीके से उपचार हुआ। चिकित्सकों, नर्स सहित तमाम कर्मियों ने अच्छा व्यवहार किया। अच्छे मैनेजमेंट के लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की।अस्पताल के नोडल अफसर डॉक्टर मासूम आलम ने बताया कि उनकी टीम में शामिल फ्रंटलाइन एजेंसी के पंकज कुमार, गुरुदेव कुमार, जीएनएम मुकेश, लैब टेक्नीशियन कृष्णा कुमार, शंभू कुमार सहित सारे कर्मी दिन-रात मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं। उनकी हर छोटी से छोटी समस्या का समाधान करते हैं। उन्होंने बताया कि डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो मरीजों के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। मरीज चिकित्सकों से ऑनलाइन बात करके अपनी समस्या का समाधान करते हैं। इससे उनका मनोबल बना रहता है एवं मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।