धनबाद में 23 सितंबर को 62 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4600 पार

धनबाद जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण की स्पीड लगातार बढ़ रही है। जिले में बुधवार 23सितंबर को 62 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4600 पार कर गयी है।

धनबाद में 23 सितंबर को 62 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4600 पार
  • अब तक 53 की मौत, 3600 ठीक हुए
  • स्पेशल ड्राइवर में 58 कोरोना संक्रमित मिले
  • 60 पेसेंट स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

धनबाद। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण की स्पीड लगातार बढ़ रही है। जिले में बुधवार 23सितंबर को 62 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4600 पार कर गयी है।

जिले में चलाये जा रहे स्पेशल रैपिड एंटीजन किट (रेट) ड्राइव में कुल 58 संक्रमित मिले हैं। सामान्य जांच में चार संक्रमित पेसेंट मिले हैं। बीसीसीएल के बेरा कोलियरी में 13 स्टाफ संक्रमित पाये गये हैं। कोयला नगर सीआईएसएफ का एक जवान संक्रमित मिला है। अब तक सीआइएसएफ के 71 जवान संक्रमित हो चुके हैंअब तक जिले में 58 लोगों की जान भी जा चुकी है।लगभग 36 पेसेंट ठीक हो चुके हैं।

 रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में 5112 लोगों की जांच में 58 (1.1%) मिले पॉजिटिव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव जारी है। आज  आज धनबाद नगर निगम, झरिया, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल, चिरकुंडा नगर पंचायत, बाघमारा, बलियापुर, तोपचांची तथा चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट पर 5112 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 58 (1.1%) संक्रमित पाये गये। वहीं 11 स्थान पर 793 लोगों की जांच में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाये गये। सबसे अधिक पॉजिटिव केस बेरा कोलियरी में मिले। यहां 435 लोगों की जांच में 15 (3.4%) संक्रमित मिले।

 कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल में 200 लोगों की जांच में दो, बीसीसीएल हॉस्पिटल कोयला नगर 176 में तीन, मुनिडीह प्रोजेक्ट 400 में चार, डीएवी पाथरडीह 104 में दो, एनटीएसटी डिस्पेंसरी 281 में दो, मिडिल स्कूल केसका 149 में एक, पार्षद मिडिल स्कूल पीठाकियारी 15 में एक, मेढा पंचायत 189 में तीन, हाई स्कूल डुमरिया 47 में एक, एपीएचसी चिरकुंडा 151 में एक, वार्ड विकास केंद्र वार्ड-16 77 में दो, पीएचसी राजगंज 412 में से तीन, बीसीसीएल हॉस्पिटल तिलाटांड 645 में सात, हाई स्कूल प्रधानखंता 101 में एक, सीएचसी बलियापुर 34 में एक, चिरकुंडा चेकपोस्ट 403 में 8 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।यूएमएस भूतगढ़िया 175, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 135, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 115, एपीएचसी रघुनाथपुर 62, पंचायत भवन मैरनवाटांड 103, यूएमएस मुगमा 13, डूमरकुंडा उत्तर 36, आमकुड़ा पंचायत 6, काली पहाड़ी दक्षिण 12, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो 14 तथा मिडिल स्कूल खेशमी में 124 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी लोग कोरोना नेगेटिव पाये गये।

 कोरोना संक्रमित 60 पेसेंट ठीक  हुए

कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर 60 लोग बुधवार को धनबाद के विभिन्न हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्चीयुट भूली से 10 तथा अन्य हॉस्पीटल से 50 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।

आठ क्षेत्र कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त

एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नारायण राम ने बुधवार को जिले के आठ क्षेत्रों को कंटेंटमेंट व बफर जोन से मुक्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने  बताया कि धनबाद में भाटिया निवास (वृद्धा आश्रम, सरायढेला), दामोदरपुर बेकरी फैक्ट्री तथा हनुमान मंदिर (साहू गली, लिंडसे क्लब), बाघमारा में भीमकनाली, जमुआटांड़, राजगंज नंबर 198, पुटकी में गोपीनाथडीह, निरसा में मदनपुर को कंटेंटमेंट व बफर जोन से मुक्त कर दिया गया है।