KKR vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया

IPL के 13वें सीजन के पांचवें मैच में यूएई में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम के हीरो टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने 80 रन की तूफानी पारी खेली।इसके साथ ही मुंबई की जीत का खाता खुल गया।

KKR vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया
  • रोहित शर्मा की आतिशी पारी

नई दिल्ली। IPL के 13वें सीजन के पांचवें मैच में यूएई में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम के हीरो टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने 80 रन की तूफानी पारी खेली।इसके साथ ही मुंबई की जीत का खाता खुल गया। केकेआर की टीम का ये आइपीएल 2020 का पहला मैच था, जबकि मुंबई इंडियंस दूसरा मैच था।

मुंबई की पारी, रोहित की फिफ्टी

पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को आठ रन पर पहला झटका आठ रन के स्कोर पर लगा। क्विंटन डिकॉक तीन बॉल पर एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ 90 रन की पार्टनशीप की। सूर्य कुमार यादव 28 बॉल में 47 रन बनाकर रन आउट हो गये।टीम को तीसरा झटका सौरभ तिवारी के रूप में लगा। तिवारी 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। हिटमैन रोहित शर्मा ने आइपीएल 2020 का पहला हाफ सेंचुरी बनाया। रोहित ने 39 बॉल में एक चौके और चार सिक्स की मदद से अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। हालांकि रोहित 54 बॉल में तीन चौके और छह सिक्स लगाकर 80 रन के निजी स्कोर पर शिवम मावी की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए। टीम को पांचवां झटका हार्दिर पांड्या के रूप में लगा जो 18 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए। मुंबई की तरफ से किरोन पोलार्ड 13 रन और क्रुणाल पांड्या एक रन बनाकर नॉट आउट रहे।     

कोलकाता की पारी, ओपनर बैट्समैन फेल हुए

मुंबई इंडियंस के 196 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही।ओपनर शुभमन गिल सात रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। वहीं, सुनील नरेन नौ रन बनाकर जेम्स पैटिंसन का शिकार बने। कैप्टन दिनेश कार्तिक को राहुल चाहर ने 30 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। टीम का चौथा विकेट नितीश राणा के तौर पर गिरा। उन्हें किरोन पोलार्ड ने 24 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर दिया। केकेआर को पांचवां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने इसी ओवर में रसेल के बाद इयोन मोर्गन को भी चलता किया, जो 20 बॉल में 16 रन बना पाए। कोलकाता को सातवां झटका निखिल नाइक के रूप में गिरा। निखिल को  एक रन के स्कोर पर बोल्ट ने पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। आठवां विकेट पैट कमिंस के तौर पर गिरा। वह जेम्स पैटिंसन की बॉल पर 12 गेंदों में 33 रन बनाकर पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। टीम को 9वां झटका लास्ट बॉल पर लगा। जब शिवम मावी नौ रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर स्टंप आउट हुए। 

मुंबई कैप्टन रोहित शर्मा को  'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया। कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस 33, दिनेश कार्तिक 30, नितीश राणा 24 और इयोन मोर्गन ने 16 रन की पारी खेली। केकेआर के बिग हिटर आंद्रे रसेल भी 11 रन ही बना पाये। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर दो विकेट, जेम्स पैटिंसन ने 25 रन देकर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर दो विकेट, राहुल चाहर ने 26 रन देकर दो विकेट और कीरोन पोलार्ड ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।मुंबई की ओर से कैप्टन रोहित शर्मा ने 80 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव 47, सौरभ तिवारी 21, हार्दिक पांड्या 18 और कीरोन पोलार्ड ने 13 रन बनाये। केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत (15.50 करोड़ रुपये) पाने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन दिये लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं किया। सुनील रन ने 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 39 दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।