धनबाद में आठ नवंबर को 15 नये पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6603 हुई

कोयला राजधानी में कोरोना रफ्तार थम रही है। जिले में रविवार आठ नवंबर को मात्र 15 नये पॉजिटिव मिले हैं।इसके साथ ही जिेले में संक्रमितों की 6603 संख्या हो गयी है। आज कोरोना से 30 लोग ठीक हुए हैं। जिले में  अब तक कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।

धनबाद में आठ नवंबर को 15 नये पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6603 हुई
  • 36 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
  • कोरोना सक्रमण से 6274 ठीक हुए
  • कोरोना से अब तक 83 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी में कोरोना रफ्तार थम रही है। जिले में रविवार आठ नवंबर को मात्र 15 नये पॉजिटिव मिले हैं।इसके साथ ही जिेले में संक्रमितों की 6603 संख्या हो गयी है।

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी, कोयला नगर और बरमसिया,राजेंद्र  मध्य विद्यालय सिंदरी, बलियापुर  करमाटांड़, झरिया चार नंबर सब्जी बागान झरिया, डुमरी जामाडोबा और डिगवाडीह के एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। गोविंदपुर केजी आश्रम,बरवाअड्डा,गलफरबाड़ी चिरकुंडा से एक- एक और मैथन डैम के दो तथा अन्य दो संक्रमित मिले हैं।आज कोरोना से 36 लोग ठीक हुए हैं। जिले में  अब तक 6274 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के 246 एक्टिव केस है। 

संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 908 लोगों की जांच की गई। इसमें चार पॉजिटिव मिले। चिरकुंडा चेकपोस्ट 333 में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट 299 में तीन व्यक्ति पॉजिटिव मिला।सदर अस्पताल धनबाद में 10, सीएचसी सदर 16, गोविंदपुर 27, बलियापुर 10, मैथन डैम चेकपोस्ट 100, निरसा ब्लॉक 39, हडियाजाम 24 तथा कलियासोल में 50 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी लोग नेगेटिव मिले।

धनबाद, गोमो रेलवे स्टेशन पर 1797 पैसेंजर्स की जांच में 15 मिले पॉजिटिव

अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ एंव ऩॉर्थ साइड तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में आज धनबाद और गोमो में 1797 पैसेंजर्स की जांच की गई। जांच के क्रम में धनबाद रेलवे स्टेशन में 1717 में 15 तथा गोमो रेलवे स्टेशन पर 80 की जांच जीरो पैसेंजर पॉजिटिव मिले।

कोरोना को हराकर 36 हुए डिस्चार्ज

रविवार को कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुए 36 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 23, सदर अस्पताल से 7, सेंट्रल अस्पताल से 3, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 2 तथा पीएमसीएच कैथ लैब से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।