धनबाद में 24 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6937 हुई

धनबाद जिले में मंगलवार 24  नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या हो गयी है। आज 10 लोगों ने कोरोना को हराया है।

धनबाद में 24 नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6937 हुई
  • कोरोना संक्रमित 6743 पेसेंट ठीक हुए
  • कोरोना से अब 89 की मौत

धनबाद। जिले में मंगलवार 24  नवंबर को 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या हो गयी है। आज 10 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 105 है। 

सिविल कोर्ट के चार स्टाफ संक्रमित मिले हैं। निरसा सीआइएसएफ कैंप, बारामुड़ी, लोयाबाद, भागाबांध, पुटकी, गोपीनाथडीह, भूली, गांधी नगर, निलांचल कॉलोनी से एक-एक संक्रमित मिले हैं। इसमें एसएनएमएमसीएच के आरटीपीसीआर में एक, सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच के ट्रूनेट में छह-छह पॉजिटिव मिले हैं। 

स्पेशल आरटी पीसीआर में 251, ट्रू-नाट में 134 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 251 तथा ट्रू-नाट में 134 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 36, रमजानपुर 25, लोदना 81, टुंडी 6, बाघमारा 19, जोगता 10, बलियापुर 28, प्रखंड मुख्यालय निरसा 28 एवं सीएचसी निरसा में 18 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल में 27, केंदुआडीह 30, सीएचसी सदर 29, झरिया जोरापोखर चासनाला 48 लोगों का सैंपल लिया गया।
कोरोना को हराकर 10 हुए डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 10 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सेंट्रल अस्पताल से 5, पीएमसीएच कैथ लैब से 2 तथा रेलवे भूली से 3 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
89 कोरोना पेसेंट की मौत
कोरोना वायरस से जिले में अब तक कुल 89 लोगों की मौत हुई है। डीसी उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में मौत की संख्या कम से कम हो, इसके लिए सिविल सर्जन और पीएमसीएच प्रबंधन को निर्देशित किया है। मौत के 50 परसेंट कारणों में हार्ड अटैक, स्ट्रोक, बीपी, शुगर, कैंसर आदि भी शामिल है।
आठ महीने बाद सबसे कम एक्टिव केस
कोरोना के संक्रमण मामले में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ महीने बाद सबसे कम स्तर पर है। धनबाद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 105 पर आ गई है। हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सर्दियों में संक्रमण की आशंका बढ़ने को लेकर सचेत है। इस संबंध में WHO ने भी सभी राज्यों को निर्देशित किया है।
कोरोना की सेकेंड लहर को रोकने के लिए जिले में अलर्ट
कोरोना के सेकेंड फेज को देखते हुए हेडक्वार्र के निर्देश पर धनबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने सभी ब्लॉक मेडिकल अफसरों को निर्देश देते हुए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। एसएनएमसीएच में भी आने वाले पेसेंट की कोरोना की जांच फिर शुरू की जायेगी। डॉक्टर दास ने बताया कि हेडक्वार्टर के निर्देश पर विभाग अलर्ट पर है। अधिक से अधिक लोगों की जांच की जायेगी। इसमें लोगों के सहयोग बेहद जरूरी है।
ट्रूनेट आरटी पीसीआर जांच तेज करने के निर्देश
डीसी उमाशंकर सिंह ने कोरोना के तहत जांच तेज करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है अधिक से अधिक लोगों की जांच करें। उपायुक्त के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग भी रेस हो गया है।
बाहर से आने वाले लोग नहीं छुपाएं जानकारी

हेल्थ डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों से अपील की है जो बाहर से धनबाद आ रहे हैं और इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग को नहीं दे रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई है कि आने की जानकारी विभाग को मुहैया कराएं। ताकि जिले में संक्रमण के बढ़ते स्तर को कम किया गया। छठ पर्व के बाद अब संक्रमण की आशंका जताई है। ऊपर से ठंड का भी प्रकोप तेजी से बढ़ा है। यह भी संक्रमण का एक बड़ा कारण हो सकता है।