हावड़ा मुंबई मेल,कोल फिल्ड व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से

हावड़ा मुंबई मेल,कोल फिल्ड व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से होगा। रेलवे ने तीनों ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है।

हावड़ा मुंबई मेल,कोल फिल्ड व वनांचल एक्सप्रेस  ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से

धनबाद। हावड़ा मुंबई मेल,कोल फिल्ड व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से होगा। रेलवे ने इन ट्रेनों के फिर से पटरी पर दौड़ने की मंजूरी दे दी है। 

रांची से धनबाद के रास्ते भागलपुर को जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन भी एक दिसंबर से शुरू हो जायेगा। ट्रेन नंबर 02339 हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस एक दिसंबर को हावड़ा से धनबाद के लिए खुलेगी। दो दिसंबर से धनबाद से हावड़ा के बीच ट्रेन संख्या 02340 का परिचालन शुरू होगा। 2339 हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से शाम 17.20 बजे खुलकर 18.59 बजे मानकर, 19.10 बजे पानागढ़, 19.24 बजे दुर्गापुर, 19.33 बजे वरिया, 19.42 बजे अंडाल, 19.51 बजे रानीगंज, 20.15 बजे आसनसोल, 20.30 बजे सीतारामपुर, 20.39 बजे कुल्टी, 20.46 बजे बराकर, 20.53 बजे कुमारधुबी व 21.40 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। दो दिसंबर को 02340 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन से 05.30 बजे खुलकर 06.28 बजे कुमारधुबी, 06.33 बजे बराकर, 06.38 बजे कुल्टी, 06.44 सीतारामपुर, 07.00 बजे आसनसोल, 07.18 बजे रानीगंज, 07.27 बजे अंडाल, 07.38 बजे वारिया, 07.78 बजे दुर्गापुर, 08.03 बजे पानागढ़, 08.14 बजे मानकर व 10.25 हावड़ा बजे पहुंचेगी।

एक को भागलपुर से खुलेगी वनांचल एक्सप्रेस
 03404 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर को भागलपुर से शाम 19. 05 बजे खुलेगी। यह ट्रेन घोघा 19.28 बजे, कहलगांव 19.42 बजे, पिरपैंती 20.06 बजे, मिर्जाचौकी 20.18, साहेबगंज 20.53 बजे, तीनपाहर 21.29 बजे, बड़हड़वा 21.57 बजे, गमानी 22.15 बजे, पाकुड़ 22.32 बजे, नलहटी 23.08 बजे, रामपुर हाट 23.37, अंडाल 02.10, रानीगंज 02.40, आसनसोल 03.01 बजे, धनबाद 04.18 बजे, चंद्रपुरा 05.24 बजे, बोकारो स्टील सिटी 06.00 बजे, मुरी 07.06 बजे व रांची 08.30 बजे पहुंचेगी। 03403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस रांची से 19.20 बजे खुलकर मुरी 20.28 बजे, बोकारो स्टील सिटी 21.35 बजे, चंद्रपुरा 22.08 बजे, धनबाद 23.18 बजे, आसनसोल 00.51 बजे, रानीगंज 01.13 बजे, अंडाल 01.28 बजे, रामपुर हाट 04.04 बजे, नलहटी 04.21 बजे, पाकुड़ 04.58 बजे, बड़हड़वा 05.49 बजे, तीनपाहर 06.07 बजे, साहेबगंज 06.45 बजे, मिर्जाचौकी 07.05 बजे, पिरपैंती 07.17 बजे, कहलगांव 07.41 बजे, घोगा 07.55 बजे व भागलपुर 09.00 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा मुंबई मेल एक से

02321 हावड़ा मुंबई मेल हावड़ा स्टेशन से 23.35 बजे खुलेगी। यह ट्रेन वर्दमान, पानागढ़, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बरकार होते हुए अगले दिन 03.40 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पीडीडीयू, प्रयागराज, सतना, इटारसी, भुसावल होते हुए तीसरे दिन छात्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पर 13.30 बजे पहुंचेगी। 02322 सीएसएमटी हावड़ा स्पेशल ट्रेन तीन दिसंबर को छात्रपति शिवाजी टर्मिनल से 22.15 बजे खुलेगी।उसी  धनबाद सुबह छह बजे पहुंचेगी और हावड़ा स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचेगी।  इस ट्रेन में फर्स्ट एसी व सेकेंड एसी के एक एक बोगी, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर क्लास के 10 सहित कुल 22 कोच होंगे।