धनबाद में नौ जनवरी को 21 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7596 हुई

धनबाद जिले में शनिवार नौ जनवरी को 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7596 पहुंच गयी है। 

धनबाद में नौ जनवरी को 21 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7596 हुई
  • 7394 कोरोना संक्रमित ठीक हुए,अब तक 107 लोगों की मौत,जिले में कोरोना के 95 एक्टिव केस
  •  झारखंड में विधानसभा अध्यक्ष व लोहरदगा एमपी समेत 236 कोरोना पॉजिटिव मिले

धनबाद। जिले में शनिवार नौ जनवरी को 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7596 पहुंच गयी है। 

जिले में आज 20 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तर 7394 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से कुल 107 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के 95 एक्टिव केस है। 
स्पेशल आरटी पीसीआर में 275 व ट्रू-नाट में 30 का लिया गया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 275 तथा ट्रू-नाट में 30 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 81 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 20 हुए डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 20 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 20 व्यक्तियों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।

 झारखंड में विधानसभा अध्यक्ष व लोहरदगा एमपी समेत 236 कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड में शनिवार नौ जनवरी को 236 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो व लोहरदगा एमपी सुदर्शन भगत कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। स्पीकर रांची के रिम्स में इलाज के लिए एडमिट हैं। उन्हें तमाम सुरक्षात्मक उपायों के साथ पेइंग वार्ड में रखा गया है।सुदर्शन भगत रांची में ही होम आइसोलेशन में हैं। सुदर्शन भगत के एक-एक सिक्युरिटी गार्ड व ड्राइवर भी संक्रमित मिले हैं।
स्टेट में आज रांची से 125, बोकारो से नौ,  देवघर से दो, धनबाद से 21, दुमका से दो, पूर्वी सिंहभूम से 30, गोड्डा से एक, गुमला से चार, हजारीबाग से सात, खूंटी से तीन, कोडरमा से छह, लातेहार से चार, लोहरदगा से तीन, पलामू से आठ, रामगढ़ से पांच, सरायकेला से एक, पश्चिमी सिंहभूम से पांच संक्रमित मिले हैं। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 116672 पहुंच गयी है। अब तक 114133कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 1045 लोगों की मौत हुई है। स्टेट में अभी कोरोना के 1494 एक्टिव केस हैं।