रांची: सीएम का काफिला रोकने का मामला: सस्पेंड नहीं लाइन क्लोज हुए कोतवाली व सुखदेवनगर थानेदार

सीएम का काफिला रोकने की कोशिश व उपद्रव के मामले में लापरवाह इंस्पेक्टर सह  कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। दोनों को सस्पेंड करने के बजाय लाइन क्लोज कर एक्शन का कोरम पूरा किया गया है। 

रांची: सीएम का काफिला रोकने का मामला: सस्पेंड नहीं लाइन क्लोज हुए कोतवाली व सुखदेवनगर  थानेदार
  • डिपार्टमेटल प्रोसिडिंग की अनुशंसा
  • गंभीर आरोप में एक्शन का कोरम पूरा करने की कोशिश
  • महकमे में तरह-तरह की चर्चा

रांची। सीएम का काफिला रोकने की कोशिश व उपद्रव के मामले में लापरवाह इंस्पेक्टर सह  कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। दोनों को सस्पेंड करने के बजाय लाइन क्लोज कर एक्शन का कोरम पूरा किया गया है। 

सीएम का काफिला रोके जाने व उपद्रव की घटना से गवर्नमेंट व डीजीपी गंभीर है।मामले की जांच करायी जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन भी हो सकती है। डीजीपी एमवी राव ने दो दिन पूर्व ही मीडिया को बताया था कि मामले में कोतवाली व सुखदेव नगर थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी के आदेश के बावजूद दोनों इंस्पेक्टरों को थानेदार से हटाया गया है। सस्पेंड करने के बजाय विभागीय कार्यवाही कीअनुशंसा की गयी है। 

ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सीएम हेमंत सोरेन का काफिला गुजरने के सुरक्षा पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के आरोप में  कोतवाली  वह सुखदेव नगर थाना प्रभारी  क्रमशः  बृज कुमार एवं सुनील कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों थानेदारों पर कार्रवाई ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की जांच रिपोर्ट के आधार जांच रिपोर्ट पर हुई है। ट्रैफिक एसपी ने जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी थी। ट्रैफिक एसपी ने अपने जांच रिपोर्ट में कहा है कि दोनों थानेदारों ने अति महत्वपूर्ण व्यक्ति के मूवमेंट के दौरान तय प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया। सीएम के मूवमेंट के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई थी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने दोनों थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए डीआईजी के पास प्रोपोजल भेज दिया गया है।
सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला के प्रयास मामले को सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई थी। मामले में सुखदेवनगर थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी को दोषी माना गया था।डीजीपी ने दोनों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया था। इसके बाद दोनों थाना में नये प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।कोतवाली थाना में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार प्रसाद व सुखदेवनगर थाना में ममता कुमारी को ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है। दोनों अफसरों ने आज आज अपना पदभार संभाला। इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह को डोरंडा ओसी  बनाया गया है।तीनों अफसरों से पदभार संभाल लिया है।