देवघर एम्स के ओपीडी जून के लास्ट में उद्घाटन होने की संभावना, सभी तैयारियां हुई पूरी

देवघर देवीपुर में नवनिर्मित एम्स के ओपीडी का उद्घाटन 26 या 27 जून को होने की संभावना है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्द्धन ने उद्घाटन समारोह में देवघर आने पर अपनी सहमित जतायी है।  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है।

देवघर एम्स के ओपीडी जून के लास्ट में उद्घाटन होने की संभावना, सभी तैयारियां हुई पूरी

देवघर। देवघर देवीपुर में नवनिर्मित एम्स के ओपीडी का उद्घाटन 26 या 27 जून को होने की संभावना है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्द्धन ने उद्घाटन समारोह में देवघर आने पर अपनी सहमित जतायी है।  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है।
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से 11 जून को देवघर एम्स के ओपीडी उद्घाटन संबंधित सूचना झारखंड गवर्नमेंट को भेज दी गयी है। देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने भी पिछले दिनों रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिल कर ओपीडी के उद्घाटन के लिए समय मांगा है। स्टेट गवर्नमेंट की सहमति मिलते ही 26 या 27 जून को देवघर एम्स के ओपीडी का विधिवत उद्घाटन हो जायेगा।
एम्स मैनेजमेंट की ओर से अप्रैल में ही सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्द्वन को पत्र भेज कर ओपीडी के उद्घाटन के लिए समय मांगा गया था। लेकिन, मधुपुर उपचुनाव की वजह से उद्घाटन नहीं हो पाया है। अब जून के लास्ट में एम्स ओपीडी का उद्घाटन हो जाने की संभावना प्रबल हो गयी है। 
सभी तैयारी हुई पूरी
देवघर एम्स के ओपीडी की भी तैयारियां पूरी हो गयी है। एम्स मैनजमेंट को मई में ही ओपीडी हैंड ओवर कर दिया गया है। ओपीडी में 20 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ 15 इमरजेंसी बेड, फार्मेसी, पैथोलॉजी की सुविधा रहेगी। एक साथ 80 लोगों के बैठने की सुविधा है। 200 वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था पूरी तरह तैयार कर दी गयी है। अभी एम्स के डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा दी जा रही है।