नई दिल्ली: अब सिर्फ मिस्ड कॉल से बुक हो जायेगा गैस सिलेंडर, पूरे देश मे शीघ्र शुरू होगी योजना

अब कंज्यूमर्स को रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कॉल करने की जरूरत नहीं है। इंडेन के बुकिंग नंबर पर मिस्ड कॉल करने से ही सिलिंडर बुकिंह हो जायेगी और गैस सिलेंडर घर पहुंच जायेगा।

नई दिल्ली: अब सिर्फ मिस्ड कॉल से बुक हो जायेगा गैस सिलेंडर, पूरे देश मे शीघ्र शुरू होगी योजना

नई दिल्ली। अब कंज्यूमर्स को रसोई गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कॉल करने की जरूरत नहीं है। इंडेन के बुकिंग नंबर पर मिस्ड कॉल करने से ही सिलिंडर बुकिंह हो जायेगी और गैस सिलेंडर घर पहुंच जायेगा। सेंट्रल पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को भुनेश्वर में इस सुविधा की शुरुआत की है। 
मिस्ड कॉल योजना की शुरुआत करते हुए पेट्रालियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कंज्यूमर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल सेवा लोगो को सुविधा देने की डिजिटल मिशन की सफलता का उदाहरण है। भुवनेश्वर में शुरू की जा रही इस सुविधा का जल्द ही पूरे देश मे विस्तार कर दिया जायेगा।
उन्होंने गैस एजेंसियों और वितरकों से कंज्यूमर्स को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की अवधि एक दिन के बजाए कुछ घंटे करने का भी आग्रह किया। पेट्रोलियम मिनिस्टर ने कहा कि 1955 से 2013 के बीच 13 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये गये थ। पिछले छह साल में यह आंकड़ा 30 करोड़ पहुंचने वाला है।

उन्होंने कहा कि एलपीजी ने महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने ने इंटरनेशनल लेवल के प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल ऑक्टेन 100 का सेकेंड फेज भी शुरू किया। इस फेज में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और भुवनेश्वर में इंटरनेशनल ग्रेड का यह पेट्रोल उपलब्ध कराया जायेगा।गवर्नमेंट ने कामकाज को और आसान बनाने की दिशा में यह मिस्ड कॉल सुविधा शुरू की है। क्योंकि, मिस्ड कॉल से सिलेंडर बुक कराने पर कंज्युमर्स को आईवीआरएस पर बुकिंग की तरह जेनरल कॉल खर्च भी वहन नहीं करना होगा।