झारखंड: प्रोमोशन पाये चारों IPS की पोस्टिंग, नवीन कुमार सिंह बने एडीजी ऑपरेशन

झारखंड़ गवर्नमेंट ने प्रोमोशन पाये चारों आइपीएस की पोस्टिंग कर दी है। नये साल में एक जनवरी की देर रात पोस्टिंग से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। आईजी से एडीजी बने नवीन कुमार सिंह को एडीजी ऑपरेशन बनाया है। प्रमोशन के साथ पोस्टिंग पाये अफसर

झारखंड: प्रोमोशन पाये चारों IPS की पोस्टिंग, नवीन कुमार सिंह बने एडीजी ऑपरेशन
  • कन्हैया मयूर पटेल का प्रमोशन रूका

रांची। झारखंड़ गवर्नमेंट ने प्रोमोशन पाये चारों आइपीएस की पोस्टिंग कर दी है। नये साल में एक जनवरी की देर रात पोस्टिंग से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। आईजी से एडीजी बने नवीन कुमार सिंह को एडीजी ऑपरेशन बनाया है।


प्रोमोशन के साथ पोस्टिंग पाये अफसर
आईजी मानवाधिकार के को एडीजी रैंक में प्रमोशन देकर एडीजी ऑपरेशन के पद पर पोस्टिंग किया गया है। रांची डीआइजी अखिलेश कुमार झा को आईजी रैंक में प्रमोट कर आइजी आईजी मानवाधिकार बनाया गया है। JAP-9 के कमांडेंट के अनूप बिरथरे को DIG रैंक में प्रोमोशन देकर डीआईजी बजट बनाया गया हैं।
CID एसपी सुनील भास्कर को DIG रैंक में प्रमोट कर डीआईजी सीआईडी बनाया गया है। 2007 बैच के आइपीएस अफसर कन्हैया मयूर पटेल को प्रमोशन नहीं मिल पायी है। सोर्सेज का कहना है कि पलामू को बहुचर्चित बकोरिया एनकाउंटर में संदेहास्पद भूमिका व डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग के कारण प्रमोशन पेडिंग रखा गया है। 
उल्लेखनीय है कि पुलिस हेडक्वार्टर में आइजी व डीआइजी के कई पोस्ट खाली चल रहे हैं। चार आइपीएस के प्रमोशन के आईजी ऑपरेशन जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट खाली चल रहा था।