अब संगठित अपराध के मामले भी टेक ओवर कर सकेगा झारखंड ATS

झारखंड पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अब और मजबूत होगा। एटीएस की जिम्मेदारियां भी बढऩे जा रही हैं। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने, आतंकियों के स्लीपर सेल की गोपनीय जानकारी जुटाने व कार्रवाई के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित झारखंड एटीएस को अब संगठित अपराध के क्षेत्र में भी इन्विस्टीगेशन का अधिकार भी मिलने जा रहा है। 

अब संगठित अपराध के मामले भी टेक ओवर कर सकेगा झारखंड ATS
  • एटीएस को अब संगठित अपराध के क्षेत्र में भी मिलने जा रही हैं शक्तियां

रांची। झारखंड पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अब और मजबूत होगा। एटीएस की जिम्मेदारियां भी बढऩे जा रही हैं। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने, आतंकियों के स्लीपर सेल की गोपनीय जानकारी जुटाने व कार्रवाई के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित झारखंड एटीएस को अब संगठित अपराध के क्षेत्र में भी इन्विस्टीगेशन का अधिकार भी मिलने जा रहा है। 

झारखंड: कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं : CM हेमंत सोरेन
पुलिस हेडक्वार्टर के प्रोपोजल पर सरकार की सहमति मिल गई है। कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही झारखंड एटीएस राज्य में दर्ज संगठित अपराध के किसी भी मामले को इन्विस्टीगेशन के लिए अपने विवेक से टेकओवर कर सकेगा। अब तक झारखंड एटीएस वैसे मामलों का ही इन्विस्टीगेशन करता था, जिसमें डीजीपी का आदेश होता था।

गैंगस्टर पर नजर, लेवी-रंगदारी के धंधे पर नकेल 
झारखंड एटीएस को गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेटके बड़े-बड़े गैंगस्टर व उनके गुर्गे व्यवसायियों, पूंजीपतियों, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदारों को रंगदारी-लेवी के लिए धमकाते हैं। उनकी मांग पूरी नहीं करने पर ये नुकसान भी पहुंचाते हैं। जिलों की पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के दबाव के चलते इन्विस्टगेशन में तेजी नहीं ला पाती है, जितनी होनी चाहिए। यही कारण है कि ऐसे गैंग के खिलाफ तह में जाने के लिए ही एटीएस को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
जिनके खिलाफ चलेगा एटीएस का स्पेशल ऑपरेशन
झारखंड एटीएस का स्पेशल ऑपरेशन अब संगठित आपराधिक गिरोह चलाने वाले गैंगस्टरों सुजीत सिन्हा, अमन साव, अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, पांडेय गिरोह सहित तमाम वैसे गैंग के खिलाफ चलेगा, जो संगठित रूप से राज्य में अशांति फैला रहे हैं। इनके गैंग के मेंबर्स, इनके गैंग के आर्म्स व इस गैंग के पास अपराध के पैसे से जुटाई गई संपत्ति का पूरा ब्योरा अब एटीएस खंगालेगा, ताकि इनपर कारगर कार्रवाई की जा सके।