गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज रात से नाइट कर्फ्यू,17 अप्रैल की सुबह तक रहेगा प्रभावी 

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। नोएडा-गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। 

गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में  आज रात से नाइट कर्फ्यू,17 अप्रैल की सुबह तक रहेगा प्रभावी 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। नोएडा-गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। 
इस दौरान सेवाओं और सामान के मूवमेंट की छूट रहेगी। मेडिकल कारणों से निकलने की पाबंदी नहीं।गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने बृहस्पतिवार दोपहर में हेल्थ व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर रात्रि कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला लिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जायेगा। दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।

गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय ने 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। जिले में सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश हैं। जिन एजुकेशनस इंस्टीट्युशन में एग्जाम अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत एग्जाम के दिन खुलेंगे।नोएडा में रात्रि कर्फ्यू लगा है, ऐसे में इसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा। लोगों को दिल्ली से नोएडा आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि, अभी दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने से रात 10 बजे के बाद दिल्ली जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।