नई दिल्ली: इंडिया में फरवरी 2021 तक खत्म हो जायेगी महामारी, गवर्नमेंट पैनल का दावा

देश में गवर्नमेंट की ओर से बनाई गई वैज्ञानिकों की एक समिति का का मानना है कि इंडिया में कोरोना वायरस महामारी अपने चरम से गुजर चुकी है। संक्रमण अब ढलान पर है। पैनल के अनुसार कोरोना महामारी वर्ष 2021 की फरवरी तक खत्म होने की संभावना है। 

नई दिल्ली: इंडिया में फरवरी 2021 तक खत्म हो जायेगी महामारी, गवर्नमेंट पैनल का दावा

नई दिल्ली। देश में गवर्नमेंट की ओर से बनाई गई वैज्ञानिकों की एक समिति का का मानना है कि इंडिया में कोरोना वायरस महामारी अपने चरम से गुजर चुकी है। संक्रमण अब ढलान पर है। पैनल के अनुसार कोरोना महामारी वर्ष 2021 की फरवरी तक खत्म होने की संभावना है। 
पैनल का कहना है कि इंडिया में कोरोना के 10.6 मिलियन यानी एक करोड़ छह लाख से ज्याकदा केस नहीं होंगे। द इंडियन एक्समप्रेस से कमिटी ने कहा कि वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे उपाय जारी रखे जाने चाहिए। समिति ने महामारी के रुख को मैप करने के लिए कम्यूका  टर मॉडल्स का इस्तेचमाल किया है।

लॉकडाउन न लगता तो 25 लाख से ज्यादा मौतें होती
गवर्नमेंट ने चीफ साइटिस्ट एजवाइजर के. विजयराघवन ने इस समिति का गठन किया था। आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम विद्यासागर कमेटी के चीफ हैं। समिति के अनुसार इंडिया ने मार्च में लॉकडाउन न लगाया होता तो देशभर में 25 लाख से ज्या दा लोगों की जान गई होती। देश में अबतक इस महामारी से 1.14 लाख पेसेंट की मौत हुई है।

कोरोना की दूसरी वेव का खतरा बरकरार
नीति आयोग के सदस्य और कोविड एक्स पर्ट पैनल के चीफ डॉ वीके पॉल ने न्यूदज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि पिछले तीन हफ्तों में नए मामले, मौतों की संख्याी घटी है।लेकिन हम सर्दियों के मौसम में इंडिया में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एक बार कोविड-19 का टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। उनके अनुसार देश अब कहीं बेहतर स्थिति में है लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। क्योंकि 90 परसेंट लोग अब भी कोरोना वायरस से आसानी से संक्रमित हो सकते हैं।