धनबाद जेल में रेड, 10 हजार रुपये कैश, गांजा की पुड़िया व खैनी-चूना की डिबिया बरामद 

जिला पुलिस व प्रशासन ने धनबाद जेल में आर्म्स पहुंचने और बड़ी क्राइम की साजिश की सूचना के बाद रविवार को रेड की। लगभग दो घंटे तक सर्च में पुलिस को जेल से सर्च के दौरान सिर्फ खैनी-चूना की डिबिया और कुछ कैश मिले।

धनबाद जेल में रेड, 10 हजार रुपये कैश, गांजा की पुड़िया  व खैनी-चूना की डिबिया बरामद 

धनबाद। जिला पुलिस व प्रशासन ने धनबाद जेल में आर्म्स पहुंचने और बड़ी क्राइम की साजिश की सूचना के बाद रविवार को रेड की। एक बंदी के पास से 10 हजार रुपये, कुछ तंबाकू और गांजे की दो पुड़िया जब्त हुई है। पुलिस के एक पर्ची में लिखे हुए कई मोबाइल नंबर भी मिले हैं।एसी (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार के लीडरशीप में हुई रेड में सिटी एसपी आर रामकुमार और एसडीएम सुरेंद्र कुमार,धनबाद  बीडीओ उदय रजक, सीओ प्रशांत लायक, एक्सक्यूटिवि मजिस्ट्रेट दीपमाला, गुलजार अंजुम, अनुज बांडो समेत डीएसपी, इंस्पेक्टर व बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। 

रेड के दौरान एक बंदी इम्तियाज अंसारी के पास से 10 हजार रुपये कैश जब्त की गयी। एक बंदी के पास से परची में लिखे मोबाइल नंबरों की लिस्ट तथा अन्य के पास से खैनी, बीड़ी, गुटखा सहित कई सामान बरामद किया गया है। धनबाद बीडीओ उदय रजक की कंपलेन पर जेल में बंदी के पास से कैश व आपत्तिजनक सामान मिलने के मामले में FIR दर्ज की गयी है।

अमूमन जेलों में देर रात को ही औचक रेड की जाती है। रात में कैदी जब सोये रहते हैं तो आपत्तिजनक चीज बरामद होने की संभावना रहती है। अचानक पुलिस आज दिन में ही धनबाद जेल में रेड की। रेड में धनबाद समेत अन्य पुलिस स्टेशनों की पुलिस व बड़ी संख्या में महिला पुलिस भी शामिल थी।