नई दिल्ली:वर्चुअल संवाद में ऑक्सीजन गिरने से तीन मिनट में निकल गये लालू ,आरजेडी नेताओं से कहा- गरीब लोगों की सेवा करिए

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगभग साढ़े तीन साल के बाद रविवार को वर्चुअल मीटिंग में पार्टी नेताओं से बातचीत की। लगभग तीन मिनिट के संवाद में लालू प्रसाद ने आरजेडी नेताओं से कहा कि आप सब गरीब लोगों की सेवा करिए

नई दिल्ली:वर्चुअल संवाद में ऑक्सीजन गिरने से तीन मिनट में निकल गये लालू ,आरजेडी नेताओं से कहा- गरीब लोगों की सेवा करिए
  • बोले-अभी हम बीमार हैं, ठीक होने पर आप सबों के बीच आयेंगे

नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगभग साढ़े तीन साल के बाद रविवार को वर्चुअल मीटिंग में पार्टी नेताओं से बातचीत की। लगभग तीन मिनिट के संवाद में लालू प्रसाद ने आरजेडी नेताओं से कहा कि आप सब गरीब लोगों की सेवा करिए।

लालू ने कहा कि कोरोना के चलते लाखों लोगों की मृत्यु हुई है। चारों तरफ तबाही है। यह संकट की घड़ी है। आपका फर्ज बनता है कि जितना हो सके, जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करिए। हम बीमार हैं। इस स्थिति में हम कहीं नहीं जा रहे। जैसे ही ठीक होंगे, आप सबों के बीच पटना आयेंगे।

ऑक्सीजन गिरने से तीन मिनट में निकल गये
लालू प्रसाद ने जेल अपने विधायकों, विधान पार्षदों एवं विधानसभा चुनाव में हारे हुए कैंडिडेट के साथ संवाद किया। दिल्ली स्थित बेटी मीसा भारती के आवास से अपने दल के नेताओं से वर्चुअल मुखातिब थे। तबीयत खराब होने के कारण लालू अपनी पहली वर्चुअल मीटिंग में लगभग तीन मिनट ही शिरकत कर पाए। ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरने लगा तो बीच में ही बैठक छोड़ दी। दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक में करीब एक घंटे के बाद लालू जुड़े थे। 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की तबीयत के बारे में जानकारी दी। उनकी तबीयत रात से ही खराब हो गई थी। इसलिए पहले तय हुआ कि बैठक में शिरकत नहीं करेंगे। सबको लालू का इंतजार था। इसलिए आरजेडी सुप्रीमो से तेजस्वी ने बैठक में आने का आग्रह किया। इसके बाद लालू आए, लेकिन ज्यादा बोल नहीं पाये। सिर्फ दुआ-सलाम किया और कोरोना संक्रमितों की सेवा में सबको जुट जाने की नसीहत दी। वादा करके मीटिंग से निकल गए कि तबीयत ठीक होगी तो पटना आयेंगे। संकट की इस घड़ी में आम लोगों की जान बचाना आप सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। 

लालू के साथ तेजस्वी भी थे संवाद में

आरजेडी की रविवार को वर्चुअल में लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों, विधान पार्षदों एवं हारे हुए प्रत्याशियों को संबोधित किया। तबीयत खराब होने के चलते लालू चंद मिनट बाद ही मीटिंग से निकल गये। बैठक में लालू-तेजस्वी ने नेताओं से अपील की कि राजद के नाम पर कोविड केयर सेंटर या आइसोलेशन सेंटर बनाएं।