New Delhi : कर्तव्य भवन का उद्घाटन, विकसित भारत के साथ गरीबी मुक्त भारत बनाने का पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया आह्वान

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर बने पहले कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। पीएम ने मौके पर 2047 तक भारत को गरीबी मुक्त करने का आह्वान किया। सरकार की बड़ी उपलब्धि—25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। साथ ही 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगाकर 4.3 लाख करोड़ रुपये की बचत की गयी।

New Delhi : कर्तव्य भवन का उद्घाटन, विकसित भारत के साथ गरीबी मुक्त भारत बनाने का पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया आह्वान
समारोह को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी।
  • 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना सरकार की बड़ी उपलब्धि
  • 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों नाम पर हो रहे 4.3 लाख करोड़ का फर्जीवाड़ा किया बंद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर बने पहले कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। इस अवर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ने पिछले 11 सालों में अपनी सरकार के कामकाज को संवेदनशील, पारदर्शी और नागरिक केंद्रित बताया। पीएम ने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर चार लाख 30 हजार करोड़ रुपये बचाने का दावा किया।

यह भी पढ़ें:Bihar : पटना बस ड्राइवर मर्डर केस का खुलासा, इंटरस्टेट गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट, मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़


पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने 2047 तक देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक दशक में आम लोगों के जीवन के सुगम बनाने, सरकारी योजनाओं में वंचितों को वरियता देने और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने सरकारी की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए उठाये गये कदमों का हवाला दिया।
10 करोड़ ऐसे लाभार्थियों की पहचान हुई, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था
पीएम ने कहा कि भारत की जनधन-आधार-मोबाइल(जैम) की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। इसका इस्तेमाल कर 10 करोड़ ऐसे लाभार्थियों की पहचान की गयी, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था। इनके नाम भेजे जाने वाले 4.3 लाख करोड़ रुपये बिचौलियों के पास जा रहे थे, जो अब देश के विकास के काम में लग रहा है। 
देशभर में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले
पीएम मोदी ने भारत के साथ आजाद हुए कई देशों के विकास में तेजी से आगे निकल जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इस स्थिति को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब समस्याओं को आने वाली पीढ़ी पर छोड़ा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि देशभर में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। पीएम ने 2047 में विकसित भारत के निर्माण के साथ गरीबी मुक्त भारत बनाने की जरूरत पर बल दिया।
कर्तव्य भवन से रूकोगी पैसा और समय की बर्बादी 
पीएम ने कर्तव्य भवन को 21वीं सदी के भारत के लिए 21वीं सदी की जरूरत के हिसाब से बनी बिल्डिंग बताते हुए कहा कि इससे सरकार की कार्य क्षमता में बढ़ने के साथ ही पैसा और समय की बर्बादी भी रूकेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी अधिकांश मंत्रालय ब्रिटिश काल में बनी बल्डिंगमें चल रहे थे, जिनके रखरखाव में ही सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा था। इसी तरह से 100 से अधिक मंत्रालय अलग-अलग भवनों में चल रहे थे, जिनमें कई किराये पर लिये गये थे। 
सभी मिनिस्टरी को एक जगह लाने में मदद मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा कि कामकाज के सिलसिले में आठ से 10 हजार कर्मचारियों को एक से दूसरे मंत्रालयों में आना जाना पड़ता था। कर्तव्य पथ के दोनों ओर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत कर्तव्य भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इससे सभी मंत्रालयों को एक जगह लाने में मदद मिलेगी।