नई दिल्ली: भावुक हुए चिराग पासवान, कहा-पापा हॉस्पीटल में हैं, मार्गदर्शन करनेवाले शब्दों की कमी हो रही महसूस

लोक जन शक्ति पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट चिराग पासवान ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया है।उन्होंने शुक्रवार को कई ट्वीट कर अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया दी।कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नयी कहानी लिखेंगे। 

नई दिल्ली: भावुक हुए चिराग पासवान, कहा-पापा हॉस्पीटल में हैं, मार्गदर्शन करनेवाले शब्दों की कमी हो रही महसूस
चिराग पासवान (फाइल फोटो)।
  • बिहार की बेहतरी के लिए नयी कहानी लिखेंगे 

पटना। लोक जन शक्ति पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट चिराग पासवान ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया है।उन्होंने शुक्रवार को कई ट्वीट कर अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया दी।कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नयी कहानी लिखेंगे। 

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक राम विलास पासवान की 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है।चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूं। पापा हॉस्पीटल में है और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा। पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्थित नहीं हो पायेंगे। लेकिन, मुझे विश्वास है कि वो जल्द डिजिटल माध्यम सभी बिहारवासीयों से जुड़ेंगे।

‪चिराग ने कहा है कि पिछले कई दिनो में पापा के पुराने मित्रों और सहयोगियों ने मुझे फोन कर उनका हाल समाचार जाना है। इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े होने के लिए आप सब का आभार। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अधिकांश नेताओं ने फोन किया। सबके मन में पापा के प्रति आदर देखकर उनका बेटा होने पर मुझे गर्व महसूस होता है। जो लोग बिहार पर नाज करना चाहते हैं, उन सभी से अपील करता हूं कि 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की सोच के साथ आगे आये नया बिहार युवा बिहार बनाये।