BJP की पांचवीं लिस्ट में 111 कैंडिडेट्स के नाम, मंडी से कंगना रनोट, मेरठ से अरुण गोविल व दुमका से सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी कैंडिडेट्स की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनोट, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को बीजेपी ने टिकट दिया है। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को कैंडिडेट बनाया गया है।

BJP की पांचवीं लिस्ट में 111 कैंडिडेट्स के नाम, मंडी से कंगना रनोट, मेरठ से अरुण गोविल व दुमका से सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी
धनबाद व चतरा में नया चेहरा।
  • पीलीभीत से वरुण गांधी व बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी 
    का टिकट कटा 
  • मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट मिला
  • बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी 
  • कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल होंगे बीजेपी उम्मीदवार
  • संदेशखाली की पीड़ित को भी टिकट

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी कैंडिडेट्स की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनोट, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को बीजेपी ने टिकट दिया है। झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को कैंडिडेट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद लोकसभा से बाघमारा MLA ढुल्लू महतो होंगे BJP कैंडिडेट, पीएन सिंह का पत्ता कटा


बीजेपी ने बिहार में प्रमुख नेताओं पर फिर से जताया भरोसा
बीजेपी ने बिहार में अपने कई प्रमुख नेताओं पर फिर से भरोसा जाताया है। इनमें रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, राधा मोहन सिंह प्रमुख हैं। बीजेपी ने बिहार के अपने कोटे के सभी 17 कैंडिडेट कर दिए हैं। सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह को बेगूसराय व आरके सिंह को आरा से टिकट दिया गया है। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद व पाटलीपुत्र से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ेंगे। बक्सर से सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को दिया गया है, जो कि बैंकुठपुर से एमएलए हैं।सासाराम से छेदी पासवान का टिकट काटकर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर  मुन्नीलाल के बेटा शिवेश कुमार को कैंडिडेट बनाया गया है। शिवेश कुमार अगियांव से बीजेपी एमएलए रह चुके हैं।बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई एलजेपी एमपी चंदन सिंह की सीट नावादा बीजेपी के कोटे में आ गयी है। बीजेपी ने नावादा सीपी ठाकुर के बेटे राज्यसभा एमपी विवेक ठाकुर को पर भरोसा जतया है। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद को कैंडिडेट बनाया गया है। 
बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट 
पश्चिम चंपारण - संजय जायसवाल
दरभंगा - गोपाल जी ठाकुर
मुजफ्फरपुर - राज भूषण निषाद
महाराजगंज - जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
अररिया- प्रदीप कुमार सिंह
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
सारण - राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर - नित्यानंद राय
बेगूसराय - गिरिराज सिंह
नवादा - विवेक ठाकुर
पटना साहिब - रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र - रामकृपाल यादव
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर - मिथिलेश तिवारी
सासाराम - शिवेश राम

दुमका में बदलाव, सीता सोरेन बनी बीजेपी कैंडिडेट 
झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को को दुमका से बीजेपी कैंडिडेट बनाया गया है। वे हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं। धनबाद के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व चतरा से कालीचरण सिंह को बीजेपी कैंडिडेट बनौया गया है। चतरा एमपी सुनील सिंह व धनबाद एमपी पीएन सिंह का टिकट काट दिया गया है। 
संदेशखाली प्रकरण से चर्चा में आईं रेखा पात्रा को मिला टिकट
बीजेपी ओडिशा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। घोषित 18 कैंडिडेट्स की लिस्ट में धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी उपाध्यक्ष बैजनाथ पांडा, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के नाम शामिल है। पश्चिम बंगाल में हाल में पार्टी में लौटे अर्जुन सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है। कृष्णा नगर सीट से राजमाता अमृता राय को कैंडिडेट बनाया गया है। बीजेपी में हाल में शामिल हुए तापस राय को कोलकाता उत्तर से टिकट दिया गया है। पार्टी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को बशीर हाट से कैंडिडेट बनाया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए अभिजीत गंगोपाध्याय को तमलुक लोकसभा सीट से टिकट मिला है।
UP में पांच तो बिहार में तीन बड़े बदलाव
291 कैंडिडेट्स का एलान पहले कर चुकी है। पांचवीं सूची के 111 कैंडिडेट्स को मिलाकर अब तक पार्टी 402 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को उत्तर प्रदेश के मेरठ से पार्टी ने मैदान में उतारा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ रहे मंडी संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री कंगना रनोट को टिकट मिला है।पीलीभीत से एमपी वरुण गांधी का टिकट कट गया है, हालांकि उनकी माता मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया गया है। 
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हुई आउट,संतोष गंगवार का टिकट कटा
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली केस की पीड़ित को भी टिकट दिया है। इसी पीड़ित ने मामले को उठाया था, जिसके बाद शेख शाहजहां के करीबी ने थप्पड़ मारा था। पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह कांग्रेस से बीजेपी में आये जितिन प्रसाद को उतारा गया है। वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है। बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी की जगह दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है। बरेली से आठ बार के सांसद संतोष गंगवार और मेरठ से तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। सेंट्रल मिनिस्टर वीके सिंह की जगह गाजियाबाद के एमएलए अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आज ही बीके सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बिहार के बक्सर में सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है जो कि बैंकुठपुर से एमएलए हैं। बीजेपी ने नवादा सीट से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को उतारा है। 

सीता सोरेन को दुमका से बीजेपी ने दिया टिकट 
झारखंड में हाल में बीजेपी में शामिल हुई शिबू सोरेन की बड़ी पतोहू व हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को दुमका से पार्टी ने टिकट दिया गया है। आज ही पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के दो बार एमपी रहे नवीन जिंदल को हरियाणा में कुरुक्षेत्र से और निर्दलीय एमएलए व स्टेट के मिनिस्टर रणजीत चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है। रणजीत चौटाला आज ही बीजेपी शामिल हुए थे। वह पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे और ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं। चौधरी वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह के बीजेपी से जाने के बाद पार्टी को हिसार सीट पर एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत थी जिसको रणजीत चौटाला के जरिए भर गया है।
कर्नाटक में एक्स सीएम जगदीश शेट्टार को उतारा
कर्नाटक में पार्टी ने एक्स सीएम जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया है, ताकि लिंगायत समुदाय को एक बार फिर अपने साथ पूरी ताकत से जुटाया जा सके। मौजूदा एमपी अनंत हेगड़े का टिकट कटा है।