NIRF Ranking 2025: IIT मद्रास देश का नंबर 1 इंस्टीच्युट, IISc बेंगलुरु टॉप यूनिवर्सिटी, देखें पूरी रैंकिंग
NIRF Ranking 2025 जारी: IIT मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में नंबर 1, IISc बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैटेगरी में टॉप पर। देखें टॉप इंजीनियरिंग, मेडिकल और कॉलेज की पूरी लिस्ट।

- AIIMS दिल्ली मेडिकल कॉलेज में पहले स्थान पर
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 16 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की
- छात्र अब NIRF लिस्ट से बेस्ट कॉलेज का चयन कर सकेंगे
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने चार सितंबर 2025 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2025) जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग पेश की। इस साल भी IIT मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:धनबादः मारवाड़ी युवा मंच ने गौमाताओं को पहनाए रेडियम बेल्ट, रात में सड़क हादसे होंगे कम
Releasing ‘India Rankings 2025’ under NIRF. #NIRF2025 #NEP2020 https://t.co/gRL8WYi1ne
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 4, 2025
वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने लगातार छठी बार यूनिवर्सिटी कैटेगरी में टॉप किया है। मेडिकल कॉलेज की कैटेगरी में AIIMS दिल्ली पहले स्थान पर रहा।NIRF रैंकिंग कुल 16 कैटेगरी में जारी की गयी है जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, फार्मेसी, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल आदि शामिल हैं।
ओवरऑल कैटेगरी मेंटॉप 10 मेंआईआईटी इंस्टीट्यूट का दबदबा रहा है। टॉप 10 इंस्टीट्यूट की लिस्ट में छह नाम आईआईटी इंस्टीट्यूट केशामिल हैं। दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरु को प्राप्त हुआ है। NIRF की रैंकिंग कुल 17 कैटेगरी मेंजारी की गई है, जिसमेंओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्चसंस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंडएं प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंडएं अलायड सेक्टर, इनोवेशन ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लि क यूनिवर्सिटी और सस्टेनेबिलिटी (एसडीजी) शामिल हैं।
टॉप 10 इंस्टीट्यूट: ओवरऑल कैटेगरी
1. आईआईटी,मद्रास
2. IISc, बैंगलुरू
3. आईआईटी, बॉम्बे
4. आईआईटी, दिल्ली
5. आईआईटी, कानपुर
6. आईआईटी, खड़गपुर
7. आईआईटी, रुड़की
8. एम्स, दिल्ली
9. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
10. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
यूनिवर्सिटी कैटेगरी
वर्ष 2025 NIRF रैंकिंग की यूनिवर्सिटी कैटेगरी मेंइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने छठीं बार लिस्ट में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर चौथी बार जेएनयू रहा है। तीसरी रैंक पाने में मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन सफल रही है। चौथा और पांचवां स्थान जामिया मिलिया इस्लामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिला है। इस वर्ष टॉप 10 यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंडएं साइंस (BITS) ने भी स्थान बनाया है।
टॉप 10 यूनिवर्सिटी
आईआईएससी, बेंगलुरु
जे.एन.यू., नई दिल्ली
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
बी.एच.यू., वाराणसी
बिट्स, पिलानी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
इंजीनियरिंग कैटेगरी
इंजीनियरिंग कैटेगरी में पिछले वर्ष की तरह आईआईटी मद्रास देश का टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट बना है। दूसरा स्थान आईआईटी दिल्ली ने हासिल किया है। वहीं,तीसरा स्थान आईआईटी बॉम्बेको प्राप्त हुआ है। पिछले वर्षआईआईटी गुवाहाटी की रैंक सात थी जो इस वर्ष नीचे खिसक कर रैंक आठ पर पहुंच गयी है।
टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी गुवा गु हाटी
एनआईटी तिरुचिरापल्ली
आईआईटी बीएचयू
बेस्ट कॉलेज
भारत के बेस्ट कॉलेज की कैटेगरी में NIRF रैंकिंग 2025 मेंदिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। वर्ष 2024
की तरह इस बार भी कॉलेज कैटेगरी में हिंदू कॉलेज ने टॉप किया है। दूसरा स्थान मिरांडा हाउस कॉलेज को मिला है। तीसरा स्थान
हंसराज कॉलेज, दिल्ली को प्राप्त हुआ है। चौथे और पांचवे स्थान पर किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली और सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
रहेहैं। टॉप फाइव में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों का दबदबा रहा है।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025: देश के बेस्ट कॉलेज
1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
2. मिरांडा हाउस, दिल्ली
3. हंस राज कॉलेज, दिल्ली
4. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
5 सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
6 राम कृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
7. आत्मा राम सनातन धर्मकॉलेज, दिल्ली
8. सेंट सेंट जेवियर्सकॉलेज, कोलकाता लोयोला कॉलेज, चेन्नई
9. पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर
10. पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंडएं साइंस, कोयंबटूर
टॉप-5 मेडिकल कॉलेज
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंडएं रिसर्च, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंडएं रिसर्च, पुडुचेरी
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ