धनबादः मारवाड़ी युवा मंच ने गौमाताओं को पहनाए रेडियम बेल्ट, रात में सड़क हादसे होंगे कम
धनबाद में मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने जीव दया गौ सेवा महाअभियान के तहत विशेष पहल की। देर रात बैंक मोड़, मटकुरिया रोड, धोवाटांड़ और धनसार क्षेत्र में गायों को रेडियम बेल्ट पहनाए गए ताकि वाहन चालक दूर से सतर्क हो सकें।

- गौमाताओं की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी: सीए श्याम साह
- मारवाडी युवा मंच, झरिया शाखा का जीव दया – गौ सेवा महाअभियान
- अंधेरे में चमककर वाहन चालकों को सतर्क करेंगे रेडियम बेल्ट
धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा जीव दया – गौ सेवा महाअभियान के तहत 2 सितम्बर की देर रात विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बैंक मोड़, मटकुरिया रोड, धोवाटांड़ और धनसार क्षेत्र में गौमाताओं को रेडियम बेल्ट पहनाए गए। अंधेरे में चमकने वाले ये बेल्ट वाहन चालकों को दूर से ही सतर्क कर देंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम होगी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में बीसीसीएल के दो कर्मचारी 20 हजार की रिश्वत लेते सीबीआई ने किया अरेस्ट
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम साह ने कहा करि गौमाताओं की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। अक्सर अंधेरे में सड़क दुर्घटनाओं के कारण गौमाताओं की जान चली जाती है। मंच का यह अभियान वास्तव में समाज को जागरूक करने और दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही सच्ची सेवा है। मंच ने यह कार्य आरंभ किया है, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। हम चाहते हैं कि यह मुहिम जन-आंदोलन का रूप ले और हर कोई इसमें सहयोग करे।
इस कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल, समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल, सचिव निशा अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमर अत्रि, अक्षत अत्रि, श्रेयष अग्रवाल तथा लेकिशा शर्मा उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल केवल झरिया तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले दिनों में बरवाअड्डा, गोविंदपुर व आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी इसे जारी रखा जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह कदम सड़क सुरक्षा और गौ सेवा दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा ‘जीव दया – गौ सेवा महाअभियान’ का शुभारंभ
एक सितंबर को को मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने “जीव दया – गौ सेवा महाअभियान” का शुभारंभ किया। यह अभियान एक सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा। इसके अंतर्गत गौमाता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाए जाएंगे। मंच का मानना है कि यह छोटा-सा प्रयास न केवल गौमाता की रक्षा करेगा, बल्कि अनेक मानव जीवन भी सुरक्षित करेगा।सोमवार देर रात दालपट्टी और लक्ष्मीनिया मोड़ पर शाखा सदस्यों ने अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर गौ सेवा करते हुए गौमाता को गुड़ और चोकर खिलाया गया तथा उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाये गये।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल, संयुक्त सचिव सनी अग्रवाल एवं गौतम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक लिल्हा, कार्यकारिणी सदस्य विवेक जलूका, वरिष्ठ सदस्य श्री संजय झुनझुनवाला, श्री हितेन शर्मा तथा गौ सेवक श्री अनिल खे़मका उपस्थित थे।गौ सेवक अनिल खे़मका ने कहा— “गौ सेवा हमारे जीवन और संस्कृति दोनों का आधार है। लंबे समय से मेरी इच्छा थी कि इस तरह का अभियान शुरू हो। आज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल एक सकारात्मक पहल है, बल्कि समाज के लिए अत्यंत उपयोगी भी है। इस प्रयास से निश्चय ही गौमाता सुरक्षित होंगी और अनेक मानव जीवन भी बचेंगे। मैं इस पुनीत कार्य के लिए मंच के सभी सदस्यों को साधुवाद देता हूँ।”
अभियान के प्रथम चरण में 351 रेडियम बेल्ट पहनाए जाएंगे। इस कार्य में सहयोग पूर्व अध्यक्ष श्री रामकुमार अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश केजरीवाल, शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव सावंतिया, दुर्गा सेफ्टी सॉल्यूशंस, संकल्प अग्रवाल एवं भूमि अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया है।आज यह अभियान धोवाटांड़, धनबाद में संचालित किया जाएगा, जहाँ मंच के सदस्य गौमाता को रेडियम बेल्ट पहनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा का संदेश है— “गौ सेवा ही सच्ची सेवा है। गौ रक्षा करेंगे तो संस्कृति और संस्कार दोनों जीवित रहेंगे।”