Muzaffarpur : पंचायती से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत, लोगों ने एक शूटर को पीटकर किया अधमरा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस स्टेशन एरिया में जमीन विवाद की पंचायती से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर फतेहपुर निवासी पवन श्रीवास्तव (35) को  क्रिमिनलों ने गोलियों से छलनी दिया। शुभंकरपुर पंचायत के मियां पकड़ी गांव के निकट मंगलवार की शाम दो बाइक पर सवार क्रिमिनलों ने पवन को गोलियों से भून  दिया।

Muzaffarpur : पंचायती से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत, लोगों ने एक शूटर को पीटकर किया अधमरा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस स्टेशन एरिया में जमीन विवाद की पंचायती से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर फतेहपुर निवासी पवन श्रीवास्तव (35) को  क्रिमिनलों ने गोलियों से छलनी दिया। शुभंकरपुर पंचायत के मियां पकड़ी गांव के निकट मंगलवार की शाम दो बाइक पर सवार क्रिमिनलों ने पवन को गोलियों से भून  दिया।

यह भी पढ़ें:Adipurush Trailer: 'आदिपुरुष' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सैफ , प्रभास और कृति सेनन की लाजवाब एक्टिंग  
पवन के पेट, सीने और सिर पर पांच गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुन लोकल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने  गोली मारकर भाग रहे एक शूटर को खदेड़कर पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। 
शूटर ने अपने सहयोगियों के नाम बताये 
पकड़ाये शूटर की पहचान कांटी पुलिस स्टेशन एरिया के लहलादपुर गांव के अमरेंद्र शर्मा के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई। वह पहले कांटी थर्मल पावर में मजदूरी करता था। इन दिनों वह अपनी ससुरालवालों के साथ मिलकर जमीन के धंधे से जुड़ा हुआ था, उसके पिता बीएसएनएल में हैं।रामकुमार ने पवन की मर्डर में संलिप्तों की पहचान बताई है। इसमें रमण सिंह, बैरिया के पिंटू गुप्ता, नूनफर का बजरंगी सिंह व मिट्टी के कारोबार से जुड़े दो बदमाश शामिल हैं।

जमीन विवाद सुलझाने को लेकर बुलाई गई थी पंचायत
बताया जाता है कि पंडित पकड़ी गांव की जमीन के एक विवाद को सुलझाने को लेकर शाहपुर गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य के हसबैंड व पूर्व मुखिया विनोद गुप्ता के घर पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें पवन श्रीवास्तव को भी बुलाया गया था। पंचायती के दौरान पंडित पकड़ी गांव स्थित विवादित जमीन की मापी भी कराई जा रही थी। वहां विनोद गुप्ता सहित 20-25 लोग मौजूद थे। जमीन मापी से संतुष्ट नहीं होने पर पवन हंगामा करने लगा।

विवाद बढ़ने पर विनोद गुप्ता ने बैरिया से शूटरों को बुला लिया। इसके बाद पवन जमीन की मापी के निर्णय को नकारते हुए तैश में आकर वहां से बाइक से चल दिया। पवन जैसे ही वह मियां पकड़ी ब्रहस्थान के पास पहुंचा, बदमाशों ने पीछा कर उसे रोक लिया, उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।  गोली लगने के बाद उसने भागने की कोशिश की, मगर खून से लथपथ होकर वह पास के ही खेत में गिर पड़ा। 
प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि उसे पांच गोलियां मारी गईं। गोलियों की आवाज सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे बच्चे दौड़े। शोरगुल पर लोकल लोगों की भी भीड़ जुट गई। लोगों ने गोली मारकर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों के पीटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची कांटी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस लोगों द्वारा पकड़े गये शूटर को भीड़ से निकाल कर कस्टडी में लिया। आरोपी श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विनोद गुप्ता के घर पर भूमि विवाद को लेकर पंचायती के बाद मर्डर की घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। पुलिस कस्टडी में उसका उपचार चल रहा है। पूछताछ में उसने साथियों के नाम बताये हैं।  उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर रेड की जा रही है।