मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह को NCB ने किया अरेस्ट, रेड में घर से मिला था गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह को अरेस्ट कर लिया है। एनसीबी ने एक बयान जारी कर कॉमेडियन भारती की अरेस्टिंग की पुष्टि की है।

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह को NCB ने किया अरेस्ट, रेड में घर से मिला था गांजा

मुंबई।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह को अरेस्ट कर लिया है। एनसीबी ने एक बयान जारी कर कॉमेडियन भारती की अरेस्टिंग की पुष्टि की है। एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर रेड की थी। इसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने पूछताछ में गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ जारी है।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दोनों मिलकर भी कॉमेडी करते हैl दोनों अक्सर शो में भी साथ नजर आते हैंl एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष के घर और ऑफिस पर ड्रग्स मामले में रेड की थी। भारती के घर से गांजा बरामद किया था। एनसीबी ने दोनों को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था। एनसीबी का कहना है कि रेड के बाद बताया कि यह सर्च बॉलीवुड जगत में ड्रग्स के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के लीडरशीप में एक टीम ने स्पेशल जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की सर्च ली। उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

अर्जुन रामपाल से भी हो चुकी है पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस के एक मामले में एनसीबी ने 13 नवंबर को लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। एनसीबी की पूछताछ के बाद रामपाल ने मीडिया से कहा था कि ड्रग्स से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे आवास पर जो दवाइयां मिली थी, उसकी पर्ची मेरे पास है। पर्ची को एनसीबी अफसरों को सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं, अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को 12 नवंबर को पूछताछ के बाद एनसीबी ने अगले दिन अरेस्ट कर लिया था। बांद्रा में आवास पर छानबीन के बाद एनसीबी ने रामपाल और उनकी पार्टनर डेमेट्रिएडेस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। एनसीबी ने ईडी से ऑफिसियल सूचना मिलने के आधार पर हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के ड्रग्स लेने और रखने के मामले जांच शुरू की है। एनसीबी इसके पहले पूछताछ के लिए कई कलाकारों को बुला चुका हैl इनमें सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह शामिल हैंl