Morning news diary-29 September: नाबालिग से रेप, ASI सस्पेंड, कोल तस्करी, रेमडेसिविर, इलेक्ट्रोस्टील, अन्य

1. गिरिडीह: घोड़थंबा में नाबालिग का किडनैप कर रेप

   गिरिडीह: घोड़थंबा में नाबालिग का किडनैप कर रेप

गिरिडीह। जिले के घोड़थंबा ओपी एरिया के एक गांव की महिला ने स्कॉर्पियो से आये पांच लोगों पर अपनी बेटी को किडनैप कर रेप करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक युवक ने रेप किया। महिला की कंपलेन पर एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने एक आरोपी कुंदन कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में बिहार के जमुई जिले के चकाई पुलिस स्टेशन एरिया के गादी सिमरिया का रहनेवाला कुंदन कुमार (पिता कुहचु राय), पारा टीचर अंजन राय, पवन राय, सिंटू राय (तीनों पिता दामोदर राय) व दयानंद राय (पिता कामेश्वर राय) हैं।

पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को दिये बयान में पांच नकाबपोश लोग घर घुस नाक में कुछ सुंघा दिया। होश आने पर उसने खुद को अनजान स्थान पर पाया। नकाब हटने पर उसने सभी को पहचान लिया। आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कुंदन ने उसके साथ रेप किया।उनलोगों ने उसे ओपी के पास लाकर छोड़ दिया।

2. दरभंगा में ASI का घुस लेते VIDEO वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

दरभंगा। घनश्यामपुर पुलिस स्टेशन के एएसआई राम प्रवेश राम पर 10 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।एसएसपी ने जांच के बाद वीडियो सही पाये जाने पर आरोपी एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है। 
वीडियो को देखने से पता चलता है कि आरोपी पुलिसकर्मी किसी मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने और दो आरोपी का नाम केस से हटाने की बात कर रहे हैं। इसके लिए घूस की डिमांड हो रही है। 

3. धनबाद कोयला तस्करी मामला में पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर जांच शुरु

बोकारो। धनबाद में हो रहे कोयला तस्करी मामले में पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर बोकारो डीआईजी ने जांच कमिटी का गठन किया है। जांच कमिटी के द्वारा कोयला तस्करी मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि धनबाद में लगातार कोयला तस्करी की कंपलेन के बाद सीआईडी टीम ने मामले की जांच की थी। सीआईडी जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिली थी। कई तस्करों के नाम भी हाथ लगे थे। जांच के दौरान सीआईडी टीम को निरसा, मैथन और पंचेत थाना क्षेत्रों में कोयला तस्करी होने की जानकारी मिली थी।धनबाद में कोयला तस्करी कराने वालों में मैनेजर राय, रमेश गोप समेत दर्जनों नाम हैं।जांच के बाद सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में डीजीपी को भेजी थी। इसके बाद डीजीपी ने पूरे मामले में बोकारो रेंज के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल से जांच कर रिपोर्ट की मांग की थी। सीआईडी की रिपोर्ट पर डीजीपी ने बोकारो डीआईजी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी थी। बोकारो डीआईजी ने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच कमिटी का गठन किया गया है।कमिटी जांच कर रही है।

4. रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले हाईकोर्ट ने दी राजीव सिंह को बेल

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोपी राजीव सिंह को बेल दे दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की कोर्ट में राजीव सिंह की बेल पिटीशन पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद राजीव सिंह द्वारा दायर जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें बेलकी सुविधा प्रदान कर दी है। राजीव सिंह की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के सीनीयर एडवोकेट आरएस मजूमदार ने बहस की। कोर्ट ने राजीव सिंह को 10- 10 हजार के दो निजी मुचलके पर बेल की सुविधा प्रदान की है।
यह है मामला
रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा करने वाले एक स्टिंग के बाद रांची पुलिस ने राजीव कुमार सिंह को अरेस्ट किया था। बाद में कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज इस केस को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था। इसकी जांच डीएसपी लेवल के अफसरकर रहे हैं।

5. ऑटो ड्राइवर ने किया युवती के किडनैप का प्रयास

 ऑटो ड्राइवर ने किया युवती के किडनैप का प्रयास

रांची। राजधानी रांची के नगड़ी पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार की को दोपहर 1:00 बजे के रिंग रोड पर ऑटो में बैठी युवती का किडनैप की कोशिश की गईl  युवती ने जगन्नाथपुर जाने के लिए ऑटो लिया था। ऑटो ड्राइवर जगन्नाथपुर जाने के बजाय रिंग रोड की ओर बढ़ने लगा l युवती ने जब इसका विरोध किया तो ड्राइवर ऑटो की स्पीड तेज कर दी l युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी l
युवती के शोर मचाने पर ड्राइवर डर गया। चलती आटो से युवती को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।ऑटो से गिरने पर युवती बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने युवती को संभाला l इसकी जानकारी नगड़ी पुलिस स्टेशने को दी गई है। पुलिस ने युवती को उठा कर हॉस्पीटलमें प्राथमिक उपचार करायाl पूछताछ करने के बाद उसे जगन्नाथपुरी स्थित घर छोड़ दिया गया।

6. हजारीबाग: स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बीमार पिता को कंधे पर लेकर दौड़ता रहा युवक 

हजारीबाग: स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बीमार पिता को कंधे पर लेकर दौड़ता रहा युवक 

हजारीबाग। हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल की व्यवस्था की मंगलवार की रात एक बार फिर पोल खुल गई। बड़कागांव से गंभीर हालत में अपने पिता मोहन महतो (61) को लेकर हॉस्पीटल पहुंचे सुबोध महतो को एक स्ट्रेचर तक नहीं मिला। लगभग एक घंटे तक वह अपने बीमार पिता को कंधे पर लेकर इधर-उधर दौड़ता रहा। वह इलाज के लिए लगातार गुहार लगाता रहा। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

इसी दौरान वहां एक रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी पर उसकी नजर पड़ी। उन्हेंल देखकर सुबोध अपने पिता की इलाज के लिए गुहार लगाते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ा। उसने बताया कि एक घंटे से बीमार पिता को लेकर भटक रहा हूं, लेकिन हॉस्पीटल नहीं ले रहा है। एमएलए ने तत्काल युवक की मदद की। वहां मौजूद हजारीबाग सदर एमएलए मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की मदद से उसे हॉस्पीटल के वार्ड में एडमिट कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उस व्यंक्ति का इलाज प्रारंभ कर दिया।

7. गांजा-अफीम तस्करी पर कार्रवाई के लिए एटीएस को जिम्मेदारी

राची।झारखंड में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ जैसे गांजा और अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और निगरानी रखने के लिए एटीएस को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। वह सभी जिला के एसपी के सहयोग से गांजा और अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जानकारी एकत्र कर रहे हैं।ए उन्होंने रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा सभी जिजिले के एसपी को पत्र लिखा है। उन्होंने विशेष कर कार्रवाई के लिए पिछले तीन वर्ष में दर्ज वैसे केस के बारे में जानकारी मांगी है, जिसमें इंटर स्टेट गैंग की भूमिका सामने आयी हो। केस में एक्युज््ड का नाम और पता, बरामद मादक द्रव्य पदार्थ की मात्रा और केस में कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी गयी है।

8. वेदांता इलेक्ट्रोस्टील हादसा में मारे गये मजदूरों के आश्रितों को छह-छह लाख मुआवज़ा

 वेदांता इलेक्ट्रोस्टील हादसा में मारे गये मजदूरों के आश्रितों को छह-छह लाख मुआवज़ा


बोकारो। चंदनकियारी बलॉक के सियालजोरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में सोमवार को हुई दुर्घटना में मारे गये कंट्रेक्टर लेबरके आश्रितों को छह-छह  लाख रुपयेका मुआवजा व 30-30 हजार अंतिम संस्कार के खर्च दिये गये।प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बातचीत में एक-एक आश्रित को कंट्रेक्ट कम्पनी में नियोजन मिलेगा।

ब्लास्ट फर्नेस के काम होने के समय सोमवार की रात हुई दुर्घटना में ओसामा, आलम और नूर की मौत हो गई थी।मजदूर मो शहनवाज उर्फ अकरम (20), मो ओसामा (19) और मो सुल्तान (27) के परिजन रांची सोमवार की देर रात बोकारो पहुंचे। परिजनों आरोप बिना सुरक्षा मानक के सभी मजदूर वहां काम कर रहे थे और हादसे के शिकार हो गये। तीनों मजदूर एक निजी कंपनी थाइसेनक्रुप्प एलीवेटर के अधीन कार्यरत थे।

9. निर्विरोध चुने गये डीसीए के सभी पदाधिकारी

 निर्विरोध चुने गये डीसीए के सभी पदाधिकारी

धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिये गये हैं। केवल वरीय उपाध्यदक्ष के पद को छोड़ अन्य पद थे, उसके लिए एक-एक लोगों ने ही नामांकन किया था। वरीय उपाध्य्क्ष पद के लिए एसए रहमान ने नामांकन वापस ले लिया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद मंगलवार कोनचुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता् मनोज कुमार सिन्हाक ने सभी के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। 
डीसीए में अध्यक्ष - मनोज कुमार, वरीय उपाध्यदक्ष - उत्तम विश्वाेस, उपाध्यमक्ष - साधवेंद्र सिंह, शांतनु चौधरी, रविजीत सिंह डैंग, मनोज कुमार सिंह और संजीव कुमार झा, महासचिव - विनय कुमार सिंह, कोषाध्येक्ष - ललित जगनानी, संयुक्त सचिव - बीएच खान और बाल शंकर झा, एक्जीाक्यूोटिव मेंबर - रत्ने श कुमार सिंह, द्वारिका तिवारी, एसए रहमान, अमरेंद्र कुमार सिन्हां, संजीव राणा, चंद्र मोहन झा, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जावेद इकबाल खान, डा राजशेखर सिंह, एक्जी्क्यू्टिव मेंबर स्कू,ल - मनीष कुमार चुने गये हैं। 

10. धनबाद: रणविजय से मिले राजगंज के इकबाल व अन्य

 धनबाद: रणविजय से मिले राजगंज के इकबाल व अन्य

धनबाद। बिहार जनता खान मंजूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह सिजुआ प्रधान कार्यालय में राजगंज निवासी इकबाल अंसारी और उनके साथियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। श्री सिंह को बुके भेंट किया।

11. दुमका जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे शिबू सोरेन, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  

 दुमका जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे शिबू सोरेन, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  

धनबाद। जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन मंगलवार को दुमका जाने के क्रम में सर्किट हाउस धनबाद पहुंचे। गुरुजी ने सर्किट हाउस में लघभग दो घंटे कर कार्यकर्ताओं से मिले और जनता से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली।

सोनोत संथाल समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिबू सोरेन से मिलकर सोनोत संथाल समाज के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी दी। शिबू सोरेन ने पत्र के माध्यम से डीसी को अवगत कराया।
गुरुजी से झामुमो व्यवसायी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय, झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, जिला सचिव पवन महतो, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नीलम मिश्रा, देबू महतो सहित कई लोगों ने शिबू मुलाकात की।