Morning news diary-29 November:छात्रा से छेड़छाड़, मर्डर, पुलिस स्टेशन पर हमला, पेट्रोल में मिला पानी, एक्सीडेंट, इलिगल माइनिंग में एक की मौत, अन्य

1. उत्तर प्रदेश :पीलीभीत में कोचिंग जा रही छात्रा से छे़ड़छाड़, पिता-पुत्री के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश :पीलीभीत में कोचिंग जा रही छात्रा से छे़ड़छाड़, पिता-पुत्री के साथ मारपीट

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में कोचिंग जा रही छात्रा से जबरन शादी का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर छेड़छाड़ कर किडनैप करने की धमकी दी गयी। परिजनों के विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार के लोगों की मदद से पिता-पुत्री की पिटाई लगा दी।  पुलिस में कंपलेन करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।

टाउन के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी पड़ोस मोहल्ले के रहने वाले अजीम और शादाब छात्रा से छेड़छाड़ करने लगे।  वह शादी का दवाब बनाने लगे। विरोध करने पर उसका अपहरण करने की धमकी दी। घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना बताई। छात्रा अपने पिता के साथ आरोपियों के घर उनकी करतूतों की शिकायत करने पहुंची। इसपर उसके परिवार के लोगों ने मिलकर पिता पुत्री को जमकर पीटा। शोर-शराबा होने पर पड़ोसियों ने दोनों को बचाया। इस मामले में पुलिस ने अजीम, शादाब, नसरीन, शमीम और मुजीब के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

2. बिहार: सीतामढ़ी में स्टूडेंट् की चाकू गोदकर मर्डर,दोस्तों के बीच हुआ था विवाद

बिहार: सीतामढ़ी में स्टूडेंट् की चाकू गोदकर मर्डर,दोस्तों के बीच हुआ था विवाद

सीतामढ़ी। जिले के मेहसौल ओपी एरिया के बसबरिया में लक्ष्मीपुर बसबरीया गांव निवासी महेश कुमार का पुत्र राहुल कुमार(18) की चाकू गोदकर मर्डर कर दिया गया है।  राहुल शाम में घर से घूमने के लिए निकला था। अचानक फोन आया कि आपका लड़का जख्मी हालत में सदर अस्पताल में एडमिट है।  राहुल अपने मित्रो के साथ घूमने निकला था, जहां आपसी कुछ बदमाशों द्वारा राहुल के सीने में चाकू गोद कर फरार हो गया। राहुल को घायल अवस्था में कुछ लडको द्वारा बेहोशी हालत में सदर अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। लोकल डॉक्टर्स की ओर से इलाज की गई। लेकिन देरी होने के वजह से उसकी जान नहीं बच सकी। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।

3. बोकारो: पेट्रोल में मिला पानी, चुप रहने के लिए देने लगा दो हजार रुपये, हंगामा

बोकारो: पेट्रोल में मिला पानी, चुप रहने के लिए देने लगा दो हजार रुपये, हंगामा

बोकारो। चास-तलगड़िया मेन रोड पर बांधडीह स्थित अंकित फ्यूल (पेट्रोल पंप) में रविवार को पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पंप मैनेजर व स्टाफ के साथ कस्टमर्स की जमकर कहासुनी हुई। पंप स्टाफ लोगों के साथ मारपीट को उतारू हो गये।  लोगों ने मामले की कंपलेन सियालजोरी पुलिस स्टेशन में कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस पंप से मिले मिलावटी पेट्रोल को जब्त कर ली है। उसकी जांच करायी जायेगी।

4. बोकारो: वैन ने बाइक में मारी टक्कर, फिर महिला को कुचला

बोकारो: वैन ने बाइक में मारी टक्कर, फिर महिला को कुचला

बोकारो। चास के सोलागीडीह के पास रविवार को मारुति वैन (बीआर14एच-2534) ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार यशोदा देवी जमीन पर गिर कर घायल हो गयीं। भागने के चक्कर में ड्राइवर ने वैन महिला के ऊपर से पार कर दी। महिला को गंभीर गंभीर चोट आयी है। लोकल लोगों की मदद से उसे चास के प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। वैन का ड्राइवर ग्वालाडीह निवासी विजय गोप मौके से भाग गया। लोगों ने वैन में सवार चंदनकियारी के शांखाकुल्ही निवासी अनिल महतो को पकड़कर चास पुलिस को सौंप दिया है।

5. धनबाद: निरसा में इलिगल माइनिंग में चाल धंसी, एक की मौत, चार घायल

धनबाद: निरसा में इलिगल माइनिंग में चाल धंसी, एक की मौत, चार घायल

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया और गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के बॉर्डर पर इसीएल की कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार की शाम इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से इंदिरा नगर निवासी मुन्ना यादव (25) की मौत हो गयी। वहीं चार अन्य लोग जख्मी हो गये। इसीएल और आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट इस तरह की घटना से इंकार किया है।

बताया जाता है कि रविवार की शाम बड़ी संख्या में लोग आउटसोर्सिंग माइंस में इलिगल माइनिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोयला का एक बड़ा मलबा ऊपर से गिर पड़ा। इसमें मुन्ना यादव दब गया। वहीं चार अन्य लोग जख्मी हो गये। इलिगल माइनिंग कर रहे  लोगों ने कोयला के ढेर से मुन्ना को निकालकर हॉस्पीटल पहुंचाया। गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने कहा। धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में मुन्ना की मौत हो गयी।

6. बेतिया: नवलपुर पुलिस स्टेशन पर हमला, हवाई फायरिंग

 बेतिया: नवलपुर पुलिस स्टेशन पर हमला,  हवाई फायरिंग

बेतिया। जिले के नवलपुर पुलिस स्टेशन पर रविवार की शाम सैकड़ो की संख्या में लोगो ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गयी।  हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है।

विवाद की वजह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है। योगापट्टी प्रखंड की ढढ़वा पंचायत में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने- सामने थे।  एक पक्ष ने रविवार कोसरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद ढढ़वा पंचायत के लोग उग्र हो गये। लोग नवलपुर पुलिस स्टेशन पर पर पहुंच कर बवाल करने लगे। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण ही एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। सूचना देने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची। इसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।