Morning news diary-2 April : नवादा में ट्रिपल मर्डर 32 कॉर्टन शराब जब्त थानाध्यक्ष सस्पेंड, एडीजी, अमितेश, अन्य

1. नवादा: वाइफ और दो मासूम बच्चियों को गला रेतकर मार डाला, खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा

नवादा: वाइफ और दो मासूम बच्चियों को गला रेतकर मार डाला, खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा

नवादा। जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस स्टेशन एरिया के माधोपुर गांव के समीप एक सनकी युवक ने अपनी वाइफ व दो छोटी बच्चियों की पसुली से गला रेतकर मर्डर कर दी। गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक चौधरी (30) को अरेस्ट कर लिया। उसकी निशानदेही पर झोपड़ी के समीप से मर्डर के लिए इस्तेमाल किया गया पसुली बरामद कर लिया गया है। दीपक   माधोपुर गांव के श्रवण चौधरी का बेटा था। वह खेती-बाड़ी व मजदूरी के अलावा पेशागत ताड़ी उतारने का काम करता था। मृतकों में उसकी पत्नी सावित्री देवी (25 वर्ष), उसकी बेटियां काजू कुमारी (तीन वर्ष) व दिव्या कुमारी (एक वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। 

बताया जाता है कि दीपक चौधरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ माधोपुर गांव में रहता था। लेकिन कुछ दिनों से वह अपने मवेशियों के लिए गांव से दूर जंगल किनारे बनायी गयी झोपड़ीनुमा घर में रहने लगा था। सावित्री देवी अपनी दोनों बच्चियों के संग उसका खाना लेकर उसी झोपड़ीनुमा घर के पास गयी थी। इसी दौरान दीपक ने सावित्री को झोपड़ी के आगे पड़े खटिया में बांधकर पसुली से गला रेत दिया। इसके बाद उसने दोनों बच्चियों की भी गला रेत कर मर्डर कर दी। 

2. पटना: कंकडबाग में स्कॉर्पियो समेत 32 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त

पटना: कंकडबाग में स्कॉर्पियो समेत 32 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त

पटना। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत 32 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया। एक धंधेबाज गजेंद्र कुमार को दबोच लिया। जबकि चार आरोपित अभी फरार हैं। यूपी निर्मित शराब की यह खेप तस्करों द्वारा सीवान से लाई गई थी, जिसे पटना के कंकड़बाग के चिरैयाटांड पुल इलाके में सप्लाई की जानी थी।पुलिस पूछताछ में पकड़े गये गजेंद्र ने बताया कि वह अपने जीजा राहुल कुमार पाल, चंदन कुमार यादव, विशाल कुमार के साथ मिलकर सीवान के कोठिया गांव के रहनेवाले शराब धंधेबाज मामा से शराब खरीदी थी। चंदन मूलरूप से मोकामा, राहुल कुमार मसौढ़ी तथा विशाल कॉलोनी मोड़ का रहनेवाला है।शराब की खेप मुहैया करानेवाला मामा सीवान के कोठिया का है। 

3. DGP ने गांधी मैदान पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष ऑन-स्पॉट सस्पेंड

DGP ने गांधी मैदान पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष ऑन-स्पॉट सस्पेंड

पटना। डीजीपी एसके सिंघल शुक्रवार की शाम राजधानी पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। डीजीपी ने सबसे पहले स्टेशन डायरी की जांच की, तो यह अपडेट नहीं पायी गयी. नियमानुसार इसे हर दो घंटे पर अपडेट करना है। लेकिन 24  घंटों से अपडेट ही नहीं हुई थी। डीजीपी ने कई केस से जुड़ी जांच रिपोर्ट की छानबीम की तो समें भी इसमें भी गड़बड़ी पायी गयी। इसके बाद डीजीपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार वत्सय को तत्काल प्रभाव से  सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।

पूरी ताकत से करेंगे खुलासा

DGP ने मीडिया से बातचीत कहा कि थाने में कुछ चीजों में बड़ी गड़बड़ी मिली है। एक बड़ी कमी पाई गई है। इसके लिए थानेदार रंजीत वत्स को सस्पेंड कर दिया गया है। DGP ने माना कि पटना में गंभीर क्राइम बढ़ी हैं। पूरी ताकत के साथ उनका खुलासा करने में टीम जुटी है। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम अच्छी कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के जरिए लॉ एंड ऑर्डर व पुलिस के कार्रवाई के परसेप्शन को बदलेगी।

4. ADG CID ने धनबाद में की क्राइम रिव्यू, एसएसपी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ADG CID ने धनबाद में की क्राइम रिव्यू, एसएसपी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

धनबाद। ADG CID प्रशांत सिंह ने धनबाद में डीआइजी व एसएसपी के साथ बैठक कर क्राइम रिव्यू किया। एसएसपी कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एडीजी ने कहा कि बीसीसीएल के पुटकी पीबी एरिया ऑफिस में पार्वती कुमारी की मौत की जांच का जिम्मा अभी तक सीआइडी को नहीं मिला है। सरकार की ओर से अभी तक कोई कागताज विभाग के पास नहीं आया है। सरकार का आदेश मिलते ही तो सीआइडी अपना काम शुरू करेगी। मौके पर डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल, एसएसपी संजीव कुमार,एसपी रिष्मा रमेश्न, एएसपी मनोज स्वर्गीयारी समेत अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।

5. धनबाद: झरिया मातृ सदन में नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद: झरिया मातृ सदन में नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद। झरिया मातृ सदन में शुक्रवार को नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देखकर हॉस्पिटल स्टाफ देर के लिए निकले। घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मातृ सदन पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। चासनाला बी-टाइप मां संतोषी मंदिर के समीप निवासी जीतन कुमार हाड़ी ने झरिया पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेनमें कहा है कि उसकी पत्नी छोटी कुमारी का प्रेग्नेंसी चेकअप मातृ सदन के चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। डिलीवरी का समय आने पर 30 मार्च को एडमिट कराया गया। मातृ सदन में  31 मार्च की शाम उसकी पत्नी को नॉर्मल डिलिवरी से एक पुत्र का जन्म हुआ। डिलिवरी के समय बच्चा व जच्चा दोनों ही स्वस्थ्य थे। नर्स द्वारा शुक्रवार की सुबह बच्चा को जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। कुछ देर बाद नर्स लौटकर आयी और परिजनों से कहा कि उसके बच्चे की मृत्यु हो गयी है। जीतन ने कहा कि बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही का परिणाम है।

6. धनबाद: जोड़ाफाटक रोड में खुला पेट्रोल पंप, डीजल व पेट्रोल के अलावा सीएनजी भी

धनबाद: जोड़ाफाटक रोड में खुला पेट्रोल पंप, डीजल व पेट्रोल के अलावा सीएनजी भी

धनबाद।  जोड़ा फाटक में शुक्रवार को श्री मां शक्ति फ्यूल्स का उद्घाटन धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने फीता काटकर किया। यहां पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी भी मिलेगी। इससेआसपास के एरिया के साथ-साथ सिंदरी, झरिया धनबाद, गोविंदपुर, निरसा इत्यादि रूट के आने-जाने वाले  वाहनों को पेट्रोल, डीजल तथा  सीएनजी गैस की सुविधा मिलेगी। ऑनर वीरेंद्र भगत ने बताया धनबाद के इस महत्वपूर्ण स्थल पर पेट्रोल और डीजल के साथ रिलैक्सेशन युक्त सीएनजी गैस सेंटर पंप खुलने से धनबादवासियों के लिए बहुत आरामदायक एवं सुविधाजनक पंप होगी। शीघ्र ही इस सीएनजी, डीजल, पेट्रोल पंप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सर्विस पॉइंट लगाया जायेगा, जिससे  इलेक्ट्रिक वाहनों को रिचार्ज करवाने में बहुत सुविधा होगी। मौके पर स्पेशळ गेस्ट भृगुनाथ भगत  ने बताया इस सुविधाजनक पंप में क्वालिटी युक्त पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी गैस सेंटर से लोगों में कम खर्च के प्रति जागरूकता आयेगी।  प्रदूषण नियंत्रण हेतु बहुत ही सार्थक पहल होगी। मौके पर झाारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रसिडेंट अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार झा, सोमनाथ पूर्ति, जयप्रकाश चौरसिया, चेतन गोयनका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

7. DVC ने पानी बेचकर कमाया तीन सौ करोड़, बिजली उत्पादन में भी बनाया रिकॉर्ड

DVC ने पानी बेचकर कमाया तीन सौ करोड़, बिजली उत्पादन में भी बनाया रिकॉर्ड

धनबाद। डीवीसी द्वारा रिकार्ड प्रोडक्शन एवं मानसून की तैयारियों को लेकर मेंबर टेक्निकल एम रघुराम ने शुक्रवार को डीवीसी पंचेत का दौरा किया।  उन्होंने अफसरों के साथ बैठक में पंचेत एवं हाइडल से रिकार्ड बिजली प्रोडक्शन के लिये सभी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि डीवीसी थर्मल में 407075 मिलियन यूनिट एवं हाइडल से 489 मिलियन यूनिट बिजली प्रोडक्शन किया है। पंचेत हाइडल के अब तक के 1959 से सबसे अधिक 246 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन के लिये विशेष रूप से अफसरों व स्टाफ को बधाई दी। डीवीसी ने चालू वित्तीय वर्ष में सिर्फ पानी बेच कर ही लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की कमाई की। डीवीसी के उपभोक्ताओं में झारखंड, बंगाल के साथ उद्योगों, बीसीसीएल, इसीएल को पानी सप्लाई करता है। 

8. लोहरदगा: मानसिक रूप से बीमार मां अपनी  बेटी को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, दोनों की मौत

लोहरदगा: मानसिक रूप से बीमार मां अपनी  बेटी को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, दोनों की मौत

लोहरदग। लोहरदगा जिले के बगडू पुलिस स्टेशन एरिया के सुदूरवर्ती बोंगा गांव में मानसिक रुप से बीमार एक महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर कुआं में कूद गई। दोनों की मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया।  बताया जाता है कि बगडू थाना क्षेत्र के बोंगा गांव निवासी सलिबहान उरांव की पत्नी लालमईन उरांव (35 वर्ष) मानसिक रूप से बीमार थी। रात में लालमईन उरांव अपनी बेटी अंजली उरांव (डेढ़ वर्ष) को लेकर घर से बाहर निकाली। घर से कुछ दूरी पर खदी उरांव के सिंचाई कूप में कूद गई। इस मामले की जानकारी काफी देर बाद घर वालों को हुई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

9. रांचीी: एसीबी ने RIMS के क्लर्क कुंदन कुमार पांच हजार रुपये घूस लेते दबोचा

रांचीी: एसीबी ने RIMS के क्लर्क कुंदन कुमार पांच हजार रुपये घूस लेते दबोचा

रांची। एसीबी टीम ने रिम्स के क्लर्क कुंदन कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते शुक्रवार को दबोच लिया। कुंदन रिम्स के अकाउंट ऑफिस के पेंशन शाखा में कार्यरत था। उसके खिलाफ गत 31 जनवरी को रिम्स से रिटायर स्टाफ शैलेंद्र कुमार तिवारी ने एसीबी में कंपलेन की थी। शैलेंद्र कुमार तिवारी का आरोप है कि रिटायरमेंट के बाद आरोपित कुंदन कुमार ने न्यू पेंशन योजना के तहत कुल तीन लाख 48 हजार 578 रुपये की निकासी के एवज में पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी।शैलेंद्र कुमार तिवारी के आवेदन पर एसीबी रांची की टीम ने एक पुलिस ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में मामला सही पाया गया। इसके बाद ही एसीबी ने कुंदन को उसके बरियातू स्थित रिम्स के स्टाफ क्वार्टर नंबर 103 आवास से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। 

10. पाकुड़: बम बनाने के दौरान विस्फोट, आरोपी अरेस्ट

पाकुड़: बम बनाने के दौरान विस्फोट, आरोपी अरेस्ट

पाकुड़। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत लखनपुर गांव में गुरुवार की देर रात बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने आरोपित सुखु शेख को फरसा गांव से शुक्रवार अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने सुखु के घर से बम बनाने का सामान और विस्फोट हुए बम का अवशेष बरामद किया है।थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली थी कि किस्मत लखनपुर गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है। इस हादसे में सुखु शेख बुरी तरह जख्मी हो गया है। पुलिस ने सुखु शेख के घर से बम के अवशेष सहित निहार नेशनल उत्तम का तीन पीस डब्बा, पतला लकड़ी में लपेटा हुआ सुतली, जंग लगा हुआ पुराना टीन का डब्बा बरामद किया। सुखु फरसा गांव में अपने समधी साम मोहम्मद के यहां छिपा था। पुलिस ने उसे फरसा गांव से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में सुखु ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस कारण उसने बम बनाने का काम शुरू किया। शहबाजपुर के इलियास ने उसे घर में आकर बम बनाने की ट्रेनिंग दी थी। सुखु दो साल से बम बनाने का काम कर रहा था। तीन माह पहले सुखु ने अपने भतीजे लालचंद शेख को नौ देशी बम बनाकर दिये थे। एक बम बनाने में उसे 500 से 700 रुपये मिलता है।

11. धनबाद: पीके रॉय कॉलेज केआइक्यूएसी के बाह्य सदस्य बनाये गये अमितेश सहाय

धनबाद: पीके रॉय कॉलेज केआइक्यूएसी के बाह्य सदस्य बनाये गये अमितेश सहाय

धनबाद। बीबीएमकेयू का प्रीमियर कॉलेज प्रसन्न कुमार रॉय स्मृति महाविद्यालय (पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज) के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के बाह्य सदस्य झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन (जीटा) अमितेश सहाय को बनाया गया है। इस बाबत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीके. सिन्हा ने श्री सहाय को पत्र दिया है।    पत्र में उन्होंने बताया है कि पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) शैक्षणिक माहौल तैयार करने में सक्रिय है। कॉलेज को नैक की ओर से बी ग्रेड दिया गया है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह कॉलेज एक ब्रांड है। प्रिंसिपल ने यह उम्मीद जतायी है कि श्री सहाय का उद्योग के क्षेत्र में ज्ञान व अनुभव कॉलेज के विकास में महती भूमिका निभायेगा। 
उल्लेखनीय है कि अमितेश सहाय जीटा के अध्यक्ष,यूनियन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष,  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य, संगत-पंगत के प्रदेश संयोजक व चित्रगुप्त समाज से जुडी कई संस्थाओं के विभिन्न पदों पर हैं।